पटना:आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की विदेश यात्रा पर (Vandana Preyasi Will Go On A Foreign Trip) जाएंगी. वो 14 दिनों की उपार्जित अवकाश पर जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की विदेश यात्रा (Foreign Trip To Georgia And Uzbekistan) के लिए स्वीकृत की गई हैं. वंदना प्रेयसी के पास कला संस्कृति एवं युवा विभाग के साथ सहकारिता विभाग भी है और दोनों का प्रभार दो अधिकारियों को दिया गया है.
IAS अधिकारी वंदना प्रेयसी जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की यात्रा पर जाएंगी - etv news
आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी (IAS Officer Vandana Preyasi) जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की विदेश यात्रा पर जा रही है, ये उनकी यात्रा निजी है. वो 14 दिनों की उपार्जित अवकाश पर जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की विदेश यात्रा के लिए स्वीकृत की गई हैं. वंदना प्रेयसी 9 अक्टूबर तक छुट्टी पर रहेंगी
![IAS अधिकारी वंदना प्रेयसी जॉर्जिया और उज्बेकिस्तान की यात्रा पर जाएंगी आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी विदेश दौरे पर जाएंगी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16519181-710-16519181-1664547110406.jpg)
आईएएस अधिकारी वंदना प्रेयसी विदेश दौरे पर जाएंगी
ये भी पढ़े-'कल को कंडोम भी' वाले बयान पर बुरी फंसी IAS हरजोत कौर, जानें बवाल से लेकर SORRY तक की पूरी कहानी
वंदना प्रेयसी जॉर्जिया की विदेश यात्रा पर जाएंगी :कला संस्कृति एवं युवा विभाग (Department Of Art Culture And Youth) अरविंद चौधरी को दिया गया है. वहीं सहकारिता विभाग एन श्रवण को दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. वंदना प्रेयसी 9 अक्टूबर तक छुट्टी पर रहेंगी. दोनों देशों की उनकी निजी विदेश यात्रा है.