बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, केंद्रीय सड़क मंत्रालय में मिली अहम जिम्मेवारी

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल (IAS Chanchal Kumar On Central Deputation) कुमार का केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का रास्ता साफ हो गया है. 1992 बैच के आईएएस चंचल कुमार को सड़क मंत्रालय की इकाई नेशनल हाइवे एंड इंफ्रस्ट्रक्टर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया है. पढ़िए पूरी खबर...

सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए
सीएम के प्रधान सचिव चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए

By

Published : Jan 18, 2022, 11:04 PM IST

Updated : Jan 19, 2022, 8:59 AM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री सह सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव (IAS Chanchal Kumar On Central Deputation)चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. केंद्रीय कार्मिक विभाग ने उन्हें केंद्रीय सड़क मंत्रालय की इकाई नेशनल हाइवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया है. केंद्र सरकार की स्तर से इसकी (Notification Issued by Central Government)अधिसूचना जारी करने के बाद अब राज्य सरकार के स्तर से उन्हें विरमित करने से संबंधित अधिसूचना जारी की जायेगी. राज्य सरकार के स्तर से हरी झंडी मिलने के बाद आईएएस चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुकि पर जायेंगे.

ये भी पढ़ें-10 दिनों बाद कोरोना निगेटिव हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कल से निपटायेंगे फाइल
बता दें कि, केंद्र की नियुक्ति कमेटी ने कुल 13 आईएएस अफसरों को केंद्र के मंत्रालय में नियुक्ति के लिए अप्रूव किया है. गौरतलब है कि, आईआईटी कानपुर से एमटेक चंचल कुमार 1992 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. जो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब रेल मंत्री (1998-99) थे, तब से ही उनके साथ हैं. अक्सर 2-3 विभागों को आईएएस चंचल कुमार संभालते हैं. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव पद पर इनकी तैनाती सबसे बड़ी जिम्मेदारी है.

दरअसल, बिहार में कई योजनाओं को लागू करने के पीछे इनका दिमाग माना जाता है. इनके बारे में कहा जाता है कि. ये ब्यूरोक्रेट के साथ अच्छे टेक्नोक्रेट भी हैं. कई मंत्री भी इनसे संभलकर ही रहना चाहते हैं. आईएएस चंचल कुमार कई सालों से मुख्यमंत्री के साथ रहे हैं और प्रशासनिक स्तर पर इनकी काफी अच्छी पकड़ भी मानी जाती है. अब आईएएस चंचल कुमार केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार में फूटा ओमीक्रोन 'बम', एक साथ मिले 40 केस, CM नीतीश भी हुए थे संक्रमित

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 19, 2022, 8:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details