बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बोले नीतीश कुमार- 'PM बनने की न ही इच्छा, न ही दावेदार' - Bihar CM Nitish Kumar

क्या वाकई बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव में पीएम पद के दावेदार नहीं हैं? क्या 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तमाम विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना ही नीतीश कुमार का एकमात्र मकसद है? यह सवाल इसलिए क्योंकि दिल्ली दौरे पर विपक्षी नेताओं से मुलाकात के बाद जब उनसे यह सवाल पूछा गया तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar on pm candidate) ने एक बार फिर कहा कि ''मैं पीएम पद का दावेदार नहीं हूं.''

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Sep 6, 2022, 5:45 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक ओर जहां दिल्ली में बीजेपी विरोधी विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की कोशिश में जुटे हैं. दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar Delhi Visit) ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की. मंगलवार को लेफ्ट नेताओं और दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मिले. बैठक के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के दावेदार नहीं है (I am Not Pm Candidate) और उनकी ऐसी कोई इच्छा भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: मिशन 2024 पर नीतीश : सीताराम येचुरी से मिले, केजरीवाल के साथ करेंगे लंच

मैं पीएम पद का दावेदार नहीं - नीतीश कुमार : बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, ''हमने चर्चा की है कि अगर वाम दलों, राज्यों में क्षेत्रीय दलों और कांग्रेस समेत सभी दल एक साथ आते हैं, तो यह एक बड़ा राजनीतिक गठन होगा. हमारी कोशिश है कि हम पूरे देश में जो भी स्थानीय पार्टी हैं वे एक साथ मिल जाए तो बहुत बड़ी बात होगी.'' प्रधानंमंत्री पद के साल पर नीतीश कुमारने कहा कि ना तो वे प्रधानमंत्री पद के दावेदार हैं और ना ही उनकी इच्छा हैं.

वहीं सीताराम येचुरी ने कहा कि ''यह सकारात्मक संकेत है, जिससे देश में अच्छा राजनीतिक विकास होगा. वे (नीतीश कुमार) फिर यहां आए और ये देश के प्रति एक बेहतर संकेत दिया गया है. विपक्ष की पार्टियां को एक होकर देश के संविधान को बचाना है. पहला टास्क है सबको एकजुट करना.''

नीतीश कुमार बीजेपी के खिलाफ एकीकृत मोर्चा बनाने पर विपक्षी नेताओं से बातचीत करने सोमवार को दिल्ली पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ करीब एक घंटे तक बैठक की. नई दिल्ली पहुंचने से पहले, नीतीश कुमार ने पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आधिकारिक आवास पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद से मुलाकात की. बैठक में उनके साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. नीतीश ने विभिन्न विपक्षी नेताओं से मिलने की योजना बनाई है. उनका राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मिलने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details