बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में डबल मर्डर, घर में मिली पति-पत्नी की लाश, बेटे पर हत्या करने की आशंका - patna crime news

पटना में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. राम कृष्णा नगर के शिवगंज कॉलोनी में घर से पति और पत्नी का शव बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

By

Published : May 13, 2021, 5:35 PM IST

Updated : May 13, 2021, 9:33 PM IST

पटनाःइस वक्त की बड़ी खबर राजधानी से आ रही है. जहां डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है. मामला राम कृष्णा नगर थाना अंतर्गत शिवगंज कॉलोनी का है, जहां बुजुर्ग पति और पत्नी का शव घर से बरामद किया गया है. आशंका जताई जा रही है कि बेटे ने ही संपत्ति की लालच में अपने मां-बाप की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा: खेत में मिली महिला की सिट कटी लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बेटे पर हत्या करने की आशंका
दरअसल, रामकृष्णा नगर के एलपी शाही कॉलेज के नजदीक स्थित शिवाजी चौक स्थित घर में ब्रज किशोर सिंह और उनकी पत्नी कमलता सिन्हा की लाश मिली. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ब्रजकिशोर सिंह और उनके बेटे के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर आज शाम में ही मारपीट हुई थी. इसके बाद ये आशंका जताई जा रही है कि आक्रोश में आकर बेटे ने पैसे की लालच में अपने बुजुर्ग मां-बाप की गला दबाकर हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ेंः बांका: खेलने के दौरान बच्चा नहर में डूबा, लाश बरामद

मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं एएसपी ने आरोपी बेटे को गिफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Last Updated : May 13, 2021, 9:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details