पटना (सिटी): राजधानी पटना में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर देसी शराब कारोबारी को गिरफ्तार (Country Liquor Businessman Arrested in patna) कर लिया. पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा में देसी शराब (Country Liquor) बरामद किया है. तस्कर ने पूछताछ के दौरान बताया कि दमराही घाट से कार में देशी शराब रखकर डिलिवरी देने के लिए जा रहा था कि पुलिस ने छापा मारकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी कानून के पालन के लिए होटल और बैंक्वेट हॉल पर विशेष नजर, सूचना के लिए टॉल फ्री नंबर जारी
दरअसल पटना केदीदार गंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट इलाके से पुलिस ने कार में छिपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में देशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के चेकपोस्ट इलाके से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध देसी शराब को बरामद किया है. पुलिस ने कार के साथ शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया.
ये भी पढ़ें-धंधेबाजों को CM की चेतावनी की भी परवाह नहीं, पटना से शराब बेचते 9 गिरफ्तार, सभी थे नशे में धुत
तस्कर ने पुलिस से पूछताछ के दौरान बताया कि शराब की डिलिवरी देने दमराही घाट से कार में देशी शराब लेकर जा रहा था कि अचानक चेकपोस्ट पर पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाकर गिरफ्तार कर लिया. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शराब बंदी पर पूरी तरह सख्त हैं और उन्होंने सभी थानों को निर्देश दिया है शराब बंदी को सफल बनाने में पूरी तरह सरकार की मदद करें नहीं तो उनपर कार्रवाई की जायेगी. उस समय से लेकर अबतक राजधानी पटना की पुलिस पूरी तरह अवैध शराब कारोबार को लेकर सख्त है.
बता दें बिहार में शराबबंदी 5 साल से ज्यादा से लागू है लेकिन पिछले कुछ समय में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई. आए दिन शराब बरामद की खबरें आती रहती हैं. नीतीश सरकार को शराबबंदी के निर्णय पर लगातार विपक्ष घेर रहा है. नीतीश ने शराबबंदी को लेकर बड़े अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. बैठक में सभी मंत्री, सभी जिलों के डीएम और एसपी भी शामिल थे.