बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कर्नाटक: विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका, बिहार के 5 लोगों की मौत, PM-CM ने जताया शोक - विस्फोटक से भरे ट्रक में धमाका

कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार देर रात धमाका हुआ, जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. पीएम ने इस घटना पर दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ो

By

Published : Jan 22, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Jan 22, 2021, 12:40 PM IST

शिमोगा/पटना : कर्नाटक के शिमोगा जिले में गुरुवार रात को ट्रक में भरकर ले जाए जा रहे विस्फोटक में धमाका हो गया, जिससे कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई. सभी मृतक बिहार के रहने वाले थे. आसपास के क्षेत्र में झटके महसूस किए गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, 'शिमोगा में जानमाल के नुकसान से आहत. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. प्रार्थना है कि घायल जल्द ठीक हो जाएं. राज्य सरकार प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान कर रही है.'

सीएम नीतीश कुमार ने इस मामले पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखदायी और पीड़ादायक है.

सीएम नीतीश कुमार ने जताया दुख.

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पांच लोगों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ ही उन्होंने घटना पर दुख जताया है.

दूर-दूर तक महसूस किए गए झटके
जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक बिहार के थे, जो यहां मजदूरी करने आए थे. पत्थर तोड़ने के एक स्थान पर देर रात धमाका हुआ जिससे न केवल शिमोगा बल्कि पास के चिक्कमगलुरु और दावणगेरे जिलों में भी झटके महसूस किए गए. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि विस्फोट इतना तेज था कि घरों की खिड़की के शीशे टूट गए और सड़कों पर भी दरार उत्पन्न हो गई. धमाके से ऐसा लगा जैसे भूकंप आ गया हो और भूगर्भ वैज्ञानिकों से संपर्क किया गया.

देखें वीडियो.

ये भी पढ़ें - काम का नहीं सिर्फ नाम का है ये अस्पताल! नहीं आते हैं डॉक्टर, ANM कराती हैं प्रसव

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है और बचाव कार्य जारी है. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. उन्होंने कहा कि विस्फोट शिमोगा शहर से 5-6 किलोमीटर दूर हुआ है. विस्फोट इतना भयानक था कि निकटवर्ती गांव में धुएं का गुब्बार सा उठ गया.

Last Updated : Jan 22, 2021, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details