पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) इन दिनों अपने पसंदीदा 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रह रहे हैं. जिसे भवन निर्माण विभाग ने अब अधिसूचना जारी कर मुख्यमंत्री आवास का हिस्सा बना दिया है. इस तरह मुख्यमंत्री आवास का विस्तार एक अन्ने मार्ग से 7 सर्कुलर रोड बंगला तक हो गया है. मुख्यमंत्री आवास में जबसे नीतीश कुमार आए हैं, लगातार विस्तार किया जा रहा है. पहले देश पांच देश रत्न मार्ग का बड़ा हिस्सा मुख्यमंत्री आवास में मिलाया जा चुका है. पहले से ही मुख्यमंत्री आवास अन्य बंगलों से काफी बड़ा है.
ये भी पढ़ें-अपने आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने JDU कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
लगातार बड़ा हो रहा है CM आवास का बंगला: यही नहीं मुख्यमंत्री का सचिवालय ठीक मुख्यमंत्री आवास के बगल में है, और पिछले साल जनता दरबार शुरू करने के लिए भी गेस्ट हाउस के परिसर में नया भवन बनाया गया है, जिस पर की बड़ी राशि खर्च (Huge Expenditure on Maintenance of CM Residence) की गई है. मुख्यमंत्री आवास परिसर की देखरेख सुरक्षा काफी संख्या में लोग लगते हैं. और इस पर एक बड़ी राशि खर्च हो रहा है. मुख्यमंत्री आवास वाले बंगले में मरम्मत का कार्य हो रहा है. पहले कहा गया कि अस्थाई रूप से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रहेंगे, लेकिन अब भवन निर्माण विभाग ने अधिसूचना निकालकर 7 सर्कुलर रोड आवास को मुख्यमंत्री आवास के साथ अटैच कर दिया है. यानी कि मुख्यमंत्री आवास का यह हिस्सा हो गया है.
7 सर्कुलर रोड बांगला CM आवास में शामिल:पहले से ही नीतीश कुमार की 7 सर्कुलर रोड बांगला पर नजर रही है, लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद पहले मुख्य सचिव के नाम से इसे कर दिया गया, दीपक कुमार मुख्य सचिव के रहते इसमें रहे भी. लेकिन उनके अवकाश प्राप्त करने के बाद यह बंगला किसी को नहीं दिया गया और उसी समय से लग रहा था कि नीतीश कुमार इस बंगले में आ सकते हैं. उससे संबंधित अब अधिसूचना भी जारी हो गई है. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग के उप सचिव सह भू संपदा पदाधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने कार्यपालक अभियंता केंद्रीय भवन प्रमंडल पटना के पत्र के आलोक में 25 अप्रैल 2022 को जारी अधिसूचना को संशोधित करते हुए नई अधिसूचना जारी की है. जिसमें एक अन्ने मार्ग आवास में ही 7 सर्कुलर रोड बंगला को शामिल कर लिया गया है.
7 सर्कुलर रोड बंगला CM का पसंदीदा बंगला:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस साल 23 अप्रैल से 7 सर्कुलर रोड स्थित बंगला में रह रहे हैं. मुख्यमंत्री आवास वाले बंगला में मरम्मत का कार्य चल रहा है. और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा था कि बंगला का फिर से विशेषज्ञों से रिपोर्ट तैयार करवाना है. इसलिए उसमें समय लग सकता है. असल में 7 सर्कुलर रोड बंगला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पसंदीदा बंगला है, इसी बंगला में रहते हुए फिर से उन्हें मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली थी और 2015 के विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत से जीत कर मुख्यमंत्री बने थे. लेकिन मुख्यमंत्री के लिए एक अन्ने मार्ग चिन्हित किया गया है. इसलिए उन्हें यह बंगला छोड़ना पड़ा था.
7 सर्कुलर रोड बंगला मुख्य सचिव के नाम से आवंटित था:विपक्ष की ओर से हमला किए जाने के बाद 7 सर्कुलर रोड बंगला को मुख्य सचिव के नाम से आवंटित कर दिया गया. लेकिन सीएम नीतीश कुमार की इस बंगले पर नजर बनी रही. दीपक कुमार के मुख्य सचिव पद से रिटायर होने के बाद एक बार फिर से मुख्यमंत्री के रहने के लिए इस बंगला को तैयार कराया गया और नीतीश कुमार फिलहाल इसी में रह रहे हैं. और मुख्य सचिव के नाम से आरसीपी सिंह जिस बंगले में रहते हैं, उसे आवंटित किया गया है. आरसीपी सिंह को हटाने के लिए भी उनके बंगले को मुख्य सचिव के नाम से किया गया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मुख्यमंत्री आवास का विस्तार किया गया है. इससे पहले 5 देशरत्न मार्ग का बड़ा हिस्सा एक अन्ने मार्ग आवास में मिलाया जा चुका है. जिसमें उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रहते हैं और कभी तेजस्वी यादव और सुशील मोदी भी रह चुके हैं. आरजेडी के नेता वृशिण पटेल उस समय जदयू में थे और सरकार में मंत्री भी. पांच देशरत्न मार्ग में रहते थे.