पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Liquor Ban) बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) के फैसले पर अडिग हैं. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शराबबंदी को कड़ाई से लागू कराने का आदेश दिया है. इसके बाद शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जा रहा है. भारी पैमाने पर शराब की बरामदगी और इससे इससे जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो रही है. दूसरी ओर अभी भी शराब की तस्करी धड़ल्ले से हो रही है. तस्कर इसके लिए नये-नये तरीके खोज ले रहे हैं. कभी डाक विभाग की गाड़ी, तो कभी एम्बुलेंस, कभी विधानसभा का स्टीकर लगे वाहन आदि तरीकों से शराब की तस्करी की जा रही है.
ये भी पढ़ें:पटना के बिक्रम में एक ट्रक शराब बरामद, चालक, उपचालक गिरफ्तार
बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर पटनासिटी के फतुहा थाना क्षेत्र अंतर्गत फोरलेन बाईपास के पास उत्पाद विभाग के अधिकारी और फतुहा पुलिस के संयुक्त अभियान में टमाटर लदे पिकअप वैन और राघोपुर प्रमुख का नेम प्लेट लगा स्कार्पियो को जब्त किया. दोनों वाहनों की तलाशी में भारी मात्रा में विदेशी शराब की बरामदगी (Huge amount of liquor seized in Patna) की गयी. स्कॉर्पियो और पिकअप वैन से 226 कार्टून शराब जब्त किया गया. अब जांच में पता चलेगा कि वास्तव में प्रमुख की नेम प्लेट वाली स्कार्पियो किसकी है.
इसी कड़ी में मद्य निषेध विभाग पटना और पटना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के बिक्रम में एनएच 139 पर पुलिस ने एक ट्रक शराब बरामद किया है. पुलिस ने ट्रक से शराब बरामद करने के साथ ट्रक चालक और उप चालक को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक मद्य निषेध विभाग पटना को सूचना मिली थी कि पटना जिले के बिक्रम के रास्ते भारी मात्रा में शराब की बड़ी खेप आने वाली है. इसी सूचना के बाद मध निषेध विभाग की टीम तत्काल इसकी सूचना बिक्रम पुलिस को दी.