पटना: बिहार में स्वास्थ्य विभाग ( Bihar Health Department ) की ओर से अधिकारियों और पदाधिकारियों के उत्साहवर्धन के लिए कायाकल्प योजना की शुरुआत की गई है. राज्य में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अस्पतालों को सरकार पुरस्कृत करेगी. योजना के तहत एक करोड़ 33 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ( Mangal Pandey ) ने कहा कि कायाकल्प योजना के तहत सरकारी अस्पतालों को पुरस्कृत किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, सबसे अधिक पुरस्कार की राशि बेगूसराय को मिलेंगे. बेगूसराय जिला अस्पताल को 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी.
ये भी पढ़ें-बिहार में नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, अगस्त के अंत तक चालू होंगे 119 PSA ऑक्सीजन प्लांट
वहीं, दूसरे स्थान पर भागलपुर है, जिसे 29 लाख रुपये दी जाएगी. जिला अस्पताल को 20 लाख राशि दी जाएगी. बांका जिला को 13 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 25 फीसदी राशि चयनित अस्पतालों के कर्मचारी के बीच नकद वितरित किया जाएगा, शेष 75 फीसदी राशि का उपयोग गुणवत्ता सुधार पर खर्च किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-जून में शुरू होना था 20 हजार लीटर क्षमता वाला लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट, अब तक लगा है 'ग्रहण'
बता दें कि केंद्र सरकार की ‘कायाकल्प योजना’ के तहत जिला अस्पतालों, अनुमंडल अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को साफ-सुथरा रखने पर 50 लाख तक का पुरस्कार मिलता है. बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति की ओवर ऑल रैंकिंग में स्थान पाने वाले जिला को यह पुरस्कार मिलता है. इसके लिए स्वास्थ्य सचिव या मिशन डायरेक्टर स्तर की प्रदेश स्तर की अवार्ड कमेटी अस्पताल की स्थिति का आकलन करती है. अस्पताल उपकरणों का रख-रखाव, स्वच्छता, वेस्ट मैनेजमेंट, संक्रमण, सहायक सेवाएं और स्वच्छता पर अंक निर्धारित होते हैं.