पटना : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार आ रहे हैं. शाह अपने चार्टर्ड प्लेन से 10.30 बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद, हेलिकॉप्टर से आरा के जगदीशपुर के दुल्लोर मैदान में उतरेंगे. कुंवर सिंह के किले पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके बाद दुल्लौर में सभा को संबोधित करेंगे. उनकी मौजूदगी में यहां 75 हजार राष्ट्रध्वज फहराए जाएंगे. दुल्लौर के बाद नारायण मेडिकल कॉलेज, सासाराम के कॉन्वोकेशन में शामिल होंगे. इसके बाद वे गया जाएंगे, जहां से दिल्ली रवाना हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें - 23 अप्रैल को अमित शाह और फागू चौहान दीक्षांत समारोह में होंगे शामिल, DM और SP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा
एक साथ लहराएंगे 75 हजार राष्ट्रध्वज :बिहार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने कहा कि शनिवार को वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव (Veer Kunwar Singh Vijayotsav) के मौके पर भोजपुर के जगदीशपुर के दुलौर मैदान में प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता और देश के गृहमंत्री अमित शाह की उपस्थिति में एक नया इतिहास रचा जाएगा. इस दौरान 75 हजार से ज्यादा तिरंगा हाथ में लिए, राष्ट्रवादियों का हुजूम उन सभी राष्ट्रनायकों का सम्मान और उनका यशोगान करेगा.
विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे :भाजपा नेता ने कहा कि इस अमृत महोत्सव के तहत वीरभूमि जगदीशपुर में आयोजित हो रहे बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव में लाखों लोग पहुंचेंगे और उस धरती को नमन करेंगे. दुलौर के मैदान में शनिवार को विजयोत्सव के मौके पर लाखों लोग जुटेंगे और तिरंगा फहराएंगे. यह देश के लिए पहला मौका होगा जब एक आयोजन स्थल पर तिरंगा प्रेमी इतनी अधिक संख्या में तिरंगा लहरायेंगे.