पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को बिहार (Home Minister Amit Shah Bihar visit) पहुंच रहे हैं. इस दौरान वे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के अलावा अन्य कुछकई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) ने गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शनिवार सुबह 10:30 बजे अमित शाह पटना एयरपोर्ट आएंगे. यहां से वे हेलीकॉप्टर से सीधे जगदीशपुर रवाना होंगे. वहां पर गृहमंत्री विजयोत्सव (Babu Kunwar Singh Vijyotsav) में भाग लेंगे. उसके बाद वे सासाराम में एक मेडिकल कॉलेज दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: बिहार में कल टूटेगा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, अमित शाह भी रहेंगे मौजूद
संजय जायसवाल ने बताया कि शनिवार शाम को ही अमित शाह गया से दिल्ली लौट जाएंगे. जब उनसे पूछा गया कि बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश उपस्थ्ति रहेंगे, इस पर उन्होंने कहा की यह एक गैर राजनीतिक कार्यक्रम है. इसमें किसी को विशेष आमंत्रण नहीं होता, एक साथ सभी आमंत्रित होते हैं. कुल मिलाकर उन्होंने साफ कर दिया कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उपस्थिति नहीं होगी. कार्यक्रम के अनुसार अमित शाह पटना एयरपोर्ट आने के बाद हेलीकॉप्टर से सीधे वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव के कार्यक्रम में शामिल होने जगदीशपुर जाएंगे. वहां से सासाराम जाएंगे और गया एयरपोर्ट से दिल्ली लौट जाएंगे.
जगदीशपुर में बनेगा एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान: दरअसल, बिहार के भोजपुर जिले का जगदीशपुर बाबू वीर कुंवर सिंह की जन्मस्थली है. यहीं 23 अप्रैल को वर्ल्ड रिकॉर्ड बनेगा. 50 हजार झंडे एकसाथ फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. लेकिन अब एक लाख तिरंगा झंडा फहराने का कीर्तिमान जगदीशपुर में स्थापित किया जाएगा. इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बिहार पहुंच गई है. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का बीड़ा बिहार भाजपा ने उठाया है. 23 अप्रैल यानी शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित विजयोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाना है.