पटना:बिहार में सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी (Holiday in All Government and Private Schools in Bihar) हो गई है. सूबे के सभी निजी और सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं. 23 मई से 14 जून तक निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. बिहार में कोरोना की चौथी लहर दस्तक दे चुकी है. वहीं, दक्षिण बिहार लू की चपेट में है. स्कूल जाने वाले छात्रों से लेकर आम लोग तक इससे परेशान हैं. छात्रों के लिए गर्मियों की छुट्टियों का एलान कर दिया गया है. 23 मई से 14 जून तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. इससे पहले गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन ने स्कूल का समय घटा दिया था.
ये भी पढ़ें-वकीलों ने पटना हाईकोर्ट में सामान्य कामकाज शुरू करने के लिए सौंपा ज्ञापन
23 मई से छुट्टी के पक्ष में नहीं हैं निजी स्कूल:बिहार के निजी स्कूल फिलहाल छुट्टियों (Holiday in Bihar) के पक्ष में नहीं हैं उनका कहना है कि कोरोना की वजह से स्कूल बंद रहे जिससे सिलेबस पूरा नहीं हुआ है. ऐसे में सिलेबस पूरा होने के बाद ही छुट्टी दी जाएगी. हालांकि गर्मियों की छुट्टी की तारीख घोषित कर दी गई है. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के कारण पढ़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. ऐसे में सभी स्कूल अपना-अपना सिलेबस पूरा करने में जुटे हुए हैं. दूसरी ओर बढ़ते तापमान के कारण छात्रों का स्कूल जाना मुश्किल हो गया है. बढ़ती गर्मी को देखते हुए बिहार सरकार ने स्कूली छात्रों को 23 मई से समर वेकेशन देने का फैसला किया है. लेकिन प्राइवेट स्कूल इससे सहमत नहीं हैं.