पटनाःहोली के रंग में पूरा देश सराबोर नजर आ रहा है, तो होली में बिहार के पुलिस जवान कैसे सराबोर ना हों. पटना में जहां पुलिस अधिकारियों ने होली मिलन समारोह का आनंद लिया. वहीं पटना जंक्शन पर जीआरपी थाने के बाहर अधिकारियों और जवानों ने ढोल-मंजीरा और झाल के साथ होली के पारंपरिक गीतों में सराबोर (Holi Of GRP in Patna) नजर आये.
यह भी पढ़ें -VIDEO : जोगीरा सारा रा रा... गंवई अंदाज के चैता का मजा लीजिए
होली में परिवार से दूर कर रहे हैं ड्यूटीः अपने परिवारों से अलग ड्यूटी में मुस्तैद पुलिस जवान भी होली के गीतों में पटना जंक्शन पर डूबे हुए नजर आ रहे हैं. पटना जंक्शन पर सुरक्षा के साथ-साथ जीआरपी के जवान होली मना रहे हैं. पारंपरिक वाद यंत्रों के साथ होली के गीत गाने में उनके सीनियर अधिकारी भी साथ दे रहे हैं. अन्य दिनों से इतर होली के दिन पटना जंक्शन पर सीनियर और जूनियर अधिकारियों में फर्क करना मुश्किल हो रहा था.