पटनाः ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ECREU) की ओर से पटना में होली मिलन समारोह (Holi Milan Samaaroh At Patna) का आयोजन किया गया. मौके पर यूनियन से जुड़े कर्मचारियों और पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. इससे पहले ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन की एक बैठक भी आयोजित की गयी. बैठक में कर्मचारी की समस्याओं और उसके समाधान के लिए रणनीति पर भी चर्चा की गयी.
ये भी पढ़ें-महिलाओं पर चढ़ा होली का खुमार, सास-बहू और ननद-भौजाई ने जमकर उड़ाए गुलाल.. लगाए ठुमके
रेलवे के निजीकरण का विरोधः होली मिलन समारोह से पूर्व रेलवे कर्मचारी यूनियन की शाखा परिषद की बैठक हुई. बैठक में केंद्न सरकार की ओर से रेलवे के निजीकरण का विरोध किया गया. कर्मचारियों के हितों में रेलवे के निजीकरण का आगे भी विरोध जारी रखने का फैसला शाखा परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया. इस दौरान कर्मचारियों से जुड़े अन्य मुद्दों पर आगे की रणनीति पर चर्चा की गयी.
मौके पर कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सहित कई पदाधिकारियों ने देश भर के रेलवे कर्मचारियों और भारतवासियों को बधाई दिया. बैठक के बाद ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एके शर्मा रेल सेवा से सेवानिवृत्त होने पर यूनियन के अबीर गुलाल लगाकर फूल माला पहनाकर विदाई दिया गया. होली के उमंग में डूबे रेलवे के कर्मचारियों ने होली के गानों पर झूमते हुए मेवा मिष्ठानों का भी जमकर लुफ्त उठाया.