बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर में होली मिलन समारोह का आयोजन, मथुरा से आए कलाकारों ने मनमोहक नृत्य से लोगों का जीता दिल - etv news

दानापुर में नगर परिषद (Danapur Municipal Council) उपाध्यक्ष दीपक मेहता की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन में किया गया. इस अवसर पर राधेश्याम वृन्दावन रसिक, मथुरावाले के कलाकारों ने मथुरा-बरसाने वाली राधा-कृष्ण की होली के लोकगीतों पर नृत्य (Dance on Holi Folk Songs in Danapur) कर सभी का मन मोह लिया.

दानापुर में होली मिलन का आयोजन
दानापुर में होली मिलन का आयोजन

By

Published : Mar 16, 2022, 7:24 PM IST

पटना: राजधानी पटना के दानापुर में होली मिलनका आयोजन (Holi Milan Organized in Danapur of Patna) किया गया. दानापुर नगर परिषद उपाध्यक्ष दीपक मेहता ने होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया था. समारोह में रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया. जहां नगर परिषद के सदस्य स्थानीय लोगों के साथ नाचते-गाते नजर आए.

ये भी पढ़ें-पटना में होली को लेकर सजी दुकानें, उत्साहित नजर आये लोग

रंगों का त्योहार है होली: होली मिलन में लोग एकदूसरे को रंग-गुलाल लगाने के साथ-साथ होली की बधाई दे रहे थे. होली भाईचारे का संदेश देने वाला त्योहार है. कार्यक्रम में वृंदावन से कलाकारों को बुलाया गया था. कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया. कोई कृष्ण बना था तो कोई शिव, कोई पार्वती और कोई राधा. वृंदावन से आए कलाकारों के आने से होली मिलन कार्यक्रम का नजारा और भी मनमोहक हो गया.

होली की मस्ती में डूबे लोग: होली एक ऐसा त्योहार है जहां लोग अमीर-गरीब, ऊंच-नीच का भेद भुलाकर सभी आनंद के साथ होली में झूमते नजर आते हैं. ऐसे में रंगों का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे बिहार में लोगों पर होली का खुमार चढ़ता जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना और आस-पास का इलाका होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है. खासकर महिलाओं के बीच होली को लेकर जबरदस्त खुमारी देखी जा रही है. जहां गरीब हो चाहे अमीर हो हर कोई होली के रंग में रंगा हुआ दिख रहा है.

ये भी पढ़ें-होली मिलन के जरिए MCD चुनाव में JDU ने दी दस्तक, बढ़ेंगी बीजेपी की मुश्किलें!

ये भी पढ़ें-पटना में चढ़ा होली का खुमार, सूरी समाज की महिलाओं ने जमकर मनाया होली

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details