बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नेताओं पर भी चढ़ा होली का रंग, विधानसभा में डिप्टी CM और महिला विधायकों ने खेली होली - bihar news

बिहार विधानसभा में उमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) ने साथी विधायकों के साथ होली खेली. महिला विधायकों ने विधानसभा परिसर में खूब रंग-गुलाल उड़ाए. उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ विधायकों ने भी बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं दी.

उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में खेली होली
उपमुख्यमंत्री ने विधानसभा में खेली होली

By

Published : Mar 17, 2022, 10:46 PM IST

पटना:बिहार वासियों पर होली की खुमारी (Holi 2022 in bihar) चढ़ चुकी है. आम और खास सभी होली के रंग में डूबे हुए हैं. विधानसभा में होली (Holi in Bihar Assembly) उत्सव का नजारा दिखा, जब नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाए और बधाइयां दी. गुरुवार को होली के पहले बिहार विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था. सत्र समाप्ति के बाद भाजपा विधायकों और मंत्रियों ने होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाए. महिला विधायकों ने भी खूब रंग-गुलाल उड़ाए. भाजपा कोटे की महिला विधायकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी.

ये भी पढ़ें-RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग

महिला विधायकों ने खेली होली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद होली के रंग में रंगे दिखे. उन्होंने अपने साथी विधायकों को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही बिहार विकास के पथ पर अग्रसर हमेशा रहे, यह भी कामना करता हूं. भाजपा विधायक रवि वर्मा ने विधायकों के साथ होली खेली और शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिहार वासियों को होली की शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

18 मार्च को है होली: खुशियों की फुहार का पर्व होली, 18 मार्च को खेली जाएगी. वहीं 17 मार्च को होलिका दहन है. मान्यता है कि राजा हिरण्यकश्यप को अपनी शक्ति पर बहुत ही घमंड था. लेकिन हिरण्यकश्यप के पुत्र प्रहलाद भगवान विष्णु के भक्त थे. हिरण्यकश्यप ने कई बार प्रहलाद को ऐसा करने से रोका लेकिन प्रहलाद नहीं माने इससे हिरण्यकश्यप बहुत नाराज हो गया और प्रहलाद को यातनाएं और पीड़ा देने लगा. उसने अपनी बहन होलिका को प्रहलाद के साथ अग्नि में बैठने का आदेश दिया. होलिका को आग में न जलने का वरदान मिला था. लेकिन होलिका जैसे ही प्रहलाद को लेकर अग्नि में बैठी वह जलकर भस्म हो गई और प्रहलाद सुरक्षित आग से बाहर निकल आए. तभी से होलिका दहन की परंपरा चली आ रही है.

ये भी पढ़ें-RJD विधायकों ने एक-दूसरे को लगाया गुलाल, बोले- 'लालू जी को कर रहे हैं मिस.. उनके बिना होली फीका'

ये भी पढ़ें-ऐसी होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, विदेशों तक छाया था गंवई अंदाज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details