पटना:बिहार वासियों पर होली की खुमारी (Holi 2022 in bihar) चढ़ चुकी है. आम और खास सभी होली के रंग में डूबे हुए हैं. विधानसभा में होली (Holi in Bihar Assembly) उत्सव का नजारा दिखा, जब नेताओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाए और बधाइयां दी. गुरुवार को होली के पहले बिहार विधानसभा सत्र का अंतिम दिन था. सत्र समाप्ति के बाद भाजपा विधायकों और मंत्रियों ने होली खेली और एक-दूसरे को गुलाल लगाए. महिला विधायकों ने भी खूब रंग-गुलाल उड़ाए. भाजपा कोटे की महिला विधायकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाइयां दी.
ये भी पढ़ें-RJD विधायकों को याद आई लालू की होली, जब सरकारी आवास पर जमता था रंग
महिला विधायकों ने खेली होली: बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद होली के रंग में रंगे दिखे. उन्होंने अपने साथी विधायकों को गुलाल लगाया और होली की बधाई दी. मीडिया से बातचीत के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं बिहार वासियों को होली की शुभकामनाएं देता हूं. साथ ही बिहार विकास के पथ पर अग्रसर हमेशा रहे, यह भी कामना करता हूं. भाजपा विधायक रवि वर्मा ने विधायकों के साथ होली खेली और शुभकामनाएं दी. उन्होंने बिहार वासियों को होली की शुभकामना दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.