बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राजधानी पटना में फाग पारंपरिक गीत संगीत का दौर जारी, रंगों में सराबोर हुए लोग - fastival of colour

पारंपरिक फाग गीत गांव से निकलकर अब शहरों में भी आ चुका है. राजधानी पटना में लोग बाग पारंपरिक फाग गीत गाकर होली मना रहे हैं.

फाग गीत गाते लोग

By

Published : Mar 21, 2019, 9:08 AM IST

Updated : Mar 21, 2019, 11:09 AM IST

पटनाःजिले में लोगहोली धूम-धाम से मना रहे हैं. पारंपरिक फाग गीत अब राजधानी पटना में भी गाए जा रहे हैं. लोग बड़े ही उत्साह के साथ टोली बनाकर फगुआ गीत गा रहे हैं.

दरअसल, पारंपरिक फाग गीत गांव से निकलकर अब शहरों में भी आ चुका है. राजधानी पटना में लोगपारंपरिक फाग गीत गाकर होली मना रहे हैं. गीत संगीत का दौर जारी है. हर तरफ लोग रंगों में सराबोर हैं. बच्चे बूढ़े सभी होली का आनंद उठा रहे हैं. उधर प्रशासन ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.

फाग गीत गाते लोग

खूब भाता है लोगों को फगुआ गीत
बिहार में फागुन मास मेंफाग गाने की परंपरा है. पहले यह गांव तक सीमित था. अब राजधानी पटना में भी लोग फाग गानेमें भाग लेते हैं और होली का त्यौहार मनाते हैं. यहां के लोगों को बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में खेले गई होली खूब भाती है.

Last Updated : Mar 21, 2019, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details