पटना: बिहार की प्रतिभा ने हर फिल्ड में अपना लोहा नहीं मनवाया है. बात अगर सिविल सर्विसेज (UPSC) की जाये तो बिहार का इसमें दबदबे का इतिहास रहा है. यूपीएससी मेन 2020 फाइनल परीक्षा का परिणाम ( UPSC CSE Main 2020 result) घोषित हो चुका है. बिहार के कटिहार जिले के रहने वाले शुभम कुमार (Shubham Kumar) ने इस परीक्षा में टॉप किया है. इसकी देश में भर चर्चा हो रही है लेकिन इससे पहले भी बिहार के लाल यूपीएससी में टॉपर होते रहे हैं.
ये भी पढ़ें: ETV भारत से बोले शुभम- मेरी सफलता से बिहार के लोगों को मिले सकारात्मक प्रेरणा
बिहार सरकार के विकास आयुक्त आमिर सुबहानी (Aamir Subhani) ने वर्ष 1987 में यूपीएससी का परीक्षा में टॉप किया था. चर्चा है कि आमिर सुबहानी बिहार के अगले मुख्य सचिव बन सकते हैं. वर्ष 1988 में बिहार के प्रशांत (Prashant) यूपीएससी परीक्षा में टॉपर थे. वर्ष 1997 में गया के सुनील बर्णवाल (Sunil Barnwal) को देश के इस प्रतिष्ठित और कठिन प्रतियोगी परीक्षा में पहला रैंक हासिल करने का गौरव प्राप्त है. शुभम से पहले वर्ष 2000 में आलोक रंजन झा (Alok Ranjan Jha) यूपीएससी टॉपर थे.
करीब दो दशक बाद यूपीएससी 2020 की फाइनल परीक्षा परिणाम (UPSC CSE Main 2020 result) कटिहार जिले के शुभम कुमार (Shubham Kumar UPSC topper) ने टॉप किया है. शुभम अभी महाराष्ट्र के पुणे में इंडियन डिफेंस अकाउंट सर्विसेज की ट्रेनिंग कर रहे हैं. बता दें कि पिछले वर्ष भी शुभम ने सिविल सर्विसेज की परीक्षा उत्तीर्ण की थी. उन्हें 290 रैंक मिली थी. इससे वह संतुष्ट नहीं हुए थे और दोबारा परीक्षा में शामिल होकर सर्वोच्च स्थान हासिल किया. उनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में शाखा प्रबंधक हैं. शुभम सपना गांव के लोगों का विकास करना है. उनका कहना है कि अगर रूरल डेवलपमेंट (ग्रामीण विकास) के क्षेत्र में काम करने का मौका मिला तो यह सौभाग्य होगा.
ये भी पढ़ें: बोले UPSC टॉपर शुभम के पिता- बच्चे ने मेरे अधूरे सपने को पूरा कर दिया
बिहार के जमुई जिले के रहने वाले प्रवीण कुमार (Topper Pravin Kumar) ने यूपीएससी (UPSC) परीक्षा में टॉप-10 में जगह बनाई है. उन्होंने परीक्षा में 7वां रैंक स्थान प्राप्त किया है. उनकी सफलता पर बिहार समेत पूरे देश के लोग बधाई दे रहे हैं. प्रवीण कुमार को ये सफलता दूसरे प्रयास में मिली है. प्रवीण ने आईआईटी कानपुर से इंजीनियरिंग की तैयारी पूरी कर दिल्ली से यूपीएससी की तैयारी शुरू की थी. प्रवीण ने बताया कि उन्होंने बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ में अपनी च्वाइस दी है.
मधेपुरा के लाल नीतेश जैन ने UPSC में 22 रैंक लाकर मधेपुरा का नाम रौशन किया है. मधेपुरा जिले के पुरैनी प्रखंड के रहने बाले नीतेश जैन सिविल सेवा परीक्षा 22 वां स्थान पाने वाले नीतेश जैन ने मधेपुरा का नाम रौशन किया है. नीतेश जैन वर्तमान में इनकमटैक्स कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं.