बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कोरोना के बाद बिहार के सरकारी स्कूलों पर बढ़ा भरोसा, कक्षा 1 में दाखिले में नंबर वन - Bihar Education

यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेश सिस्टम फोर एजुकेशन प्लस (UDISE Report 2021) की जारी रिपोर्ट में कोरोना के बाद बिहार के सराकारी स्कूलों पर अभिभावकों का भरोसा बढ़ा है. यूडाइस रिपोर्ट के अनुसार कक्षा के सरकारी स्कूलों में बिहार में यूपी से ज्यादा बच्चों ने दाखिला लिया है. बिहार से बड़ी आबादी के बावजूद बिहार के सरकारी स्कूलों (Government Schools In Bihar) में 23 हजार ज्यादा बच्चे बढ़ाई कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

UDISE Report 2021
UDISE Report 2021

By

Published : Jul 2, 2022, 5:52 PM IST

पटना:भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इनफार्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (यूडाइस) 2020-21 की रिपोर्ट जारी कर दी है. भारत की स्कूली शिक्षा (School Education Of India) पर बनी रिपोर्ट में बिहार कई मानकों में राष्ट्रीय स्तर पर राज्यों में अव्वल है. देश भर के सरकारी स्कूलों में कुल नामांकित बच्चों में बिहार के सबसे ज्यादा बच्चे हैं जो कि देश भर के आंकड़े के मुताबिक 16.18 प्रतिशत है. यानी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक के बच्चों की संख्या के मामले में बिहार देश में पहले स्थान (Highest Student Enrolled In Bihar Government School) पर है. रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संकट के बाद बिहार के अभिभावकों का राज्य के सरकारी स्कूलों पर भरोसे में बढ़ोतरी हुई है. बीते सालों की तुलना में 2020-21 में सरकारी स्कूलों में नामाकंन में बढ़ोतरी हुई है.

पढ़ें-शिक्षा विभाग की घोर लापरवाही, नामांकित हैं 24 बच्चे, 5 ही आते हैं स्कूल

कक्षा एक में देश भर के कुल 11.6 फीसदी बच्चे हैं नामांकितः सरकारी स्कूलों में देश में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 1.11 करोड़ है. इसमें बिहार के सरकारी स्कूलों (Bihar Government School) में कक्षा एक में पढ़ रहे बच्चों की संख्या 18.10 लाख है. जबकि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 17.87 लाख है. यह देश के सरकारी स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या की 15.98 फीसदी है. देशभर के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट तीनों तरह के स्कूलों को मिलाकर कक्षा एक में दाखिला लेने वाले कुल बच्चों में 11.6 फीसदी बच्चे बिहार के हैं. बिहार इस मामले में दूसरे स्थान पर है.

बिहार में कुल 22.55 लाख बच्चे कक्षा एक में करते हैं पढ़ाईः यू डाइस रिपोर्ट के अनुसार 2020-21 के शैक्षणिक सत्र में देशभर में सरकारी सरकारी सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों में कक्षा एक में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 1.93 करोड़ है. इनमें से 22.55 लाख बच्चे बिहार के स्कूलों में पढ़ रहे हैं। प्रदेश में कक्षा एक में नामांकित बच्चों की संख्या मैं 11.84 लाख लड़के और 10.71 लाख लड़कियां हैं. हालांकि इस मामले में 32 लाख छात्रों के साथ उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर है.

5 साल पहले 11.46 बच्चे थे नामांकितः5 वर्ष पहले 2017-18 में बिहार में कक्षा एक में नामांकित कुल विद्यार्थियों का प्रतिशत 11.46 था. यू डाइस की रिपोर्ट के आंकड़ों के अनुसार कोविड-19 के बाद सरकारी स्कूलों पर अभिभावकों का भरोसा जगह है. बता दें कि बिहार के सरकारी स्कूलों में फिलहाल कक्षा एक में नामांकित 18.10 लाख बच्चों में 9.27 छात्र और 8.83 लाख छात्राएं हैं.

पढ़ें-1 शिक्षक.. 230 छात्र.. बिहार की शिक्षा व्यवस्था का हाल देखिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details