पटना: आरआरबी-एनटीपीसी (RRB NTPC Result) के रिजल्ट में हुई गड़बड़ी के आरोप के बाद मामले में जांच के लिए बुधवार को रेलवे बोर्ड की हाई पावर कमेटी पटना (High Power Committee of Railway Recruitment Board ) पहुंची है और पहले दिन उच्चाधिकार समिति के सदस्यों ने एनटीपीसी सीबीटी-1 के परिणाम से जुड़ी परीक्षार्थियों की शंकाओं और सुझावों को जानने के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड, महेन्द्रूघाट पटना में खोले गए आउटरीच कैंप पहुंचकर कैंप में उपस्थित लगभग 250 परीक्षार्थियों से मिलकर उनकी बातों को सुना है.
ये भी पढ़ें-RRB NTPC Protest: पटना वाले खान सर बेकसूर या कसूरवार.. जानें बिहार के छात्रों के मन में क्या चल रहा है?
रेलवे भर्ती बोर्ड की हाई पावर कमेटी में रेलवे बोर्ड में कार्यरत प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक संबंध) दीपक पीटर और सदस्य सचिव के रूप में रेलवे बोर्ड में कार्यरत कार्यकारी निदेशक स्थापना (आरआरबी) राजीव गांधी जबकि सदस्य के रूप में तीन लोगों को शामलि किया गया है. इनमें पश्चिम रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (प्रशासन) आदित्य कुमार, रेलवे भर्ती बोर्ड (चेन्नई) के अध्यक्ष जगदीश अलगर और रेलवे भर्ती बोर्ड (भोपाल) के अध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता शामिल हैं.