पटना:पटना हाइकोर्ट (Patna High Court) ने नगर निगम कर्मियों की जारी हड़ताल (Patna Municipal Corporation Workers Strike)को फौरन समाप्त करने का आदेश दिया है. चीफ जस्टिस संजय करोल (Chief Justice Sanjay Karol) की खंडपीठ ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए यह महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है.
ये भी पढ़ें: डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के आवास पहुंचे पटना नगर निगम के हड़ताली कर्मचारी, नहीं हुई मुलाकात
दरअसल, पटना नगर निगम के कर्मचारियों की हड़ताल से उत्पन्न गंभीर स्थिति को देखते हुए एडवोकेट जेनरल ललित किशोर ने कोर्ट से इस मामले में शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध किया था. जिस पर चीफ जस्टिस ने सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया है.
ललित किशोर ने कोर्ट को बताया कि पूरे पटना शहर में निगम कर्मियों की हड़ताल से बुरा प्रभाव पड़ा है. एक सप्ताह से चल रही हड़ताल के कारण पूरे राजधानी की स्थिति नारकीय हो गई है. उन्होंने कहा कि अभी कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का संकट टला नहीं हैं, लिहाजा इससे विपरीत हालात पैदा हो सकते हैं.