बिहार

bihar

ETV Bharat / city

झमाझम बारिश से राजधानी का मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - monsoon

मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने 24 घंटे में 90-135 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी है.

patna

By

Published : Jul 24, 2019, 11:35 AM IST

पटना:राजधानी समेत आसपास के कई जिलों में आज हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लगातार हो रही इस झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बच्चे से लेकर बड़े सभी इस बारिश का मजा लेते दिखे.

बारिश का आंनद लेते बच्चे

लोगों को मिली राहत
दरअसल, पिछले दस दिनों से पटना में सूरज की तल्खी से हर तबका परेशान था. हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उससे लोगों को राहत नहीं मिल पाई थी. बुधवार सुबह की तेज बारिश से पटनावासियों ने राहत की सांस ली है.

तेज बारिश का लुत्फ उठाते लोग

मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने 24 घंटे में 90-135 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, राज्य सरकार ने भी इस अलर्ट के मद्देनजर संबंधित विभागों को सतर्क रहने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details