पटना:राजधानी समेत आसपास के कई जिलों में आज हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लगातार हो रही इस झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बच्चे से लेकर बड़े सभी इस बारिश का मजा लेते दिखे.
झमाझम बारिश से राजधानी का मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत - monsoon
मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने 24 घंटे में 90-135 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी है.
लोगों को मिली राहत
दरअसल, पिछले दस दिनों से पटना में सूरज की तल्खी से हर तबका परेशान था. हालांकि कई जगहों पर हल्की बारिश हुई थी, लेकिन उससे लोगों को राहत नहीं मिल पाई थी. बुधवार सुबह की तेज बारिश से पटनावासियों ने राहत की सांस ली है.
मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट
बता दें कि मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर 23 और 24 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान लगाया था. विभाग ने 24 घंटे में 90-135 मिलीमीटर तक बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, राज्य सरकार ने भी इस अलर्ट के मद्देनजर संबंधित विभागों को सतर्क रहने को कहा है.