पटना:देश में जारी लॉकडाउन से हर कोई परेशान है. ऐसा लगता है कि इससे हर तरफ नकारात्मकता बढ़ती जा रही है. हालांकि तमाम नकारात्मकता के बीच में एक अच्छी खबर भी है. वो ये कि लॉकडाउन का सीधा फायदा दिल के मरीजों को हो रहा है. विशेषज्ञों के मुताबिक महामारी की शुरुआत के बाद से हार्ट अटैक में लगभग 70 पर्सेंट तक की कमी आई है. इसके अलावा अस्पताल में होने वाली हार्ट सर्जरी में भी गिरावट आई है. आखिर दिल के दौरे की शिकायतें कम होने होने की वजह क्या हैं, इसे समझने से पहले जानते हैं कि हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट होता क्या है.
क्या होता है हार्ट अटैक?
हार्ट मसल्स में जब ब्लड की सप्लाई किसी कारण से डिस्टर्ब हो जाती है या फिर प्रभावित हो जाती है तो हार्ट अटैक पड़ता है. इस स्थिति में दिल शरीर के दूसरे हिस्सों को ब्लड सप्लाई करता रहता है.
क्या होता है कार्डियक अरेस्ट?
कार्डियक अरेस्ट का मतलब है अचानक दिल का काम करना बंद हो जाना. ये कोई लंबी बीमारी का हिस्सा नहीं है. इसलिए ये दिल से जुड़ी बीमारियों में सबसे खतरनाक माना जाता है. आमतौर पर कार्डियक अरेस्ट की समस्या उन्हें ज्यादा होती है जिन्हें पहले एक बार हार्ट अटैक आ चुका है. अब समझिए कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान दिल के दौरे की शिकायतें कम होने के क्या कारण हैं.
- काम से जुड़ा तनाव कम
इसके पीछे मुख्य कारणों में से एक काम का कम तनाव हो सकता है. लॉकडाउन के कारण लोग घर में बंद हैं. वहीं, ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं. लोगों को ज्यादा आराम मिलता है. तनाव पहले की तुलना में कम ले रहे हैं. स्मोकिंग और शराब पीना भी कम या बंद है.
- प्रदूषण में कमी