पटना: पटना-गया एनएच की खस्ताहाल स्थिति पर 15 जून तक पटना हाइकोर्ट में सुनवाई टल गई. प्रतिज्ञा नामक संस्था और दूसरी जनहित याचिकाओं पर जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की खंडपीठ ने इस मामले पर सुनवाई की.
पटना-गया NH की खस्ताहाल स्थिति पर हाइकोर्ट में 15 जून तक टली सुनवाई - जस्टिस दिनेश कुमार सिंह
सोमवार को चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ उपलब्ध नहीं होने के कारण मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने राज्य सरकार को बोधगया मंदिर के आसपास की सड़कों के संबंध में ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया था.
चीफ जस्टिस की खंडपीठ उपलब्ध नहीं होने से टली सुनवाई
सोमवार को चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ उपलब्ध नहीं होने के कारण मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी. पिछली सुनवाई में कोर्ट ने केंद्र और राज्य सरकार से कार्रवाई की रिपोर्ट तलब की थी. कोर्ट ने राज्य सरकार को बोधगया मंदिर के आसपास की सड़कों के संबंध में भी ब्योरा पेश करने का निर्देश दिया था.
जनहित याचिका में खस्ताहाल सड़का का जिक्र
दायर जनहित याचिका में कोर्ट को बताया गया था कि पटना और गया ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शहरों के बीच महज सौ किलोमीटर का फासला है. सड़क की बदहाली के इस सड़क पर सफर करना न सिर्फ कष्टदायी है बल्कि सफर तय करने में भी काफी समय लग जाता है.