बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजप्रताप यादव तलाक प्रकरण: ऐश्वर्या राय की अपील पर HC में सुनवाई - etv news

पटना हाईकोर्ट में तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की अपील पर सुनवाई (Hearing on Appeal of Aishwarya Rai in Patna HC) हुई. मामले में तेजप्रताप यादव के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और नोटिस को स्वीकार किया. पढ़ें पूरी खबर...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : May 12, 2022, 10:59 PM IST

पटना: पटना हाई कोर्ट के समक्ष राज्य के पूर्व मंत्री सह आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय (MLA Tej Pratap Yadav) की अपील पर सुनवाई हुई. इस मामले में तेजप्रताप यादव के अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह कोर्ट के समक्ष उपस्थित हुए और नोटिस को स्वीकार किया. अब तेजप्रताप यादव की ओर से जवाब दायर किया जाएगा. सुनवाई जस्टिस आशुतोष कुमार की खंडपीठ के समक्ष हुई.

ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या-तेज प्रताप तलाक मामला: कोर्ट का आदेश तेज को देना होगा 22 हजार मासिक गुजारा भत्ता

तेजप्रताप यादव के अधिवक्ता ने नोटिस किया स्वीकार: अधिवक्ता जगन्नाथ सिंह श्री सिंह ने बताया कि घरेलू हिंसा को लेकर ऐश्वर्या राय के विरुद्ध पारित आदेश व भरणपोषण (मेंटेनेन्स) से जुड़े मामले में राशि को बढ़ाने को लेकर पटना हाई कोर्ट में अपील दायर किया गया है. गौरतलब है कि राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप और उनकी पत्नी ऐश्वर्या के बीच चल रहे तलाक के केस में पटना सिविल कोर्ट में काफी देर तक सुनवाई चली थी.

तेज प्रताप और ऐश्वर्या राय में चल रहा है तलाक का केस: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय तलाक मामले में सुनवाई करते हुए पारिवारिक न्यायालय ने आदेश जारी किया था. आदेश में कोर्ट ने तेजप्रताप यादव से ऐश्वर्या राय को 22 हजार रुपये प्रति महीने गुजारा भत्ता देने की बात कही है. इसके साथ ही तेजप्रताप को ऐश्वर्या को मुकदमा लड़ने का खर्च भी देना होगा. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि तेजप्रताप ऐश्वर्या को 2 लाख रूपये भी देंगे. शादी के कुछ दिनों बाद ही तेजप्रताप यादव ने ऐश्वर्या से तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. उसी अर्जी पर सुनवाई करते हुए ही कोर्ट ने यह फैसला सुनाया था.

ऐश्वर्या राय ने घरेलू हिंसा का किया था केस: बता दें कि लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने शादी के कुछ महीनों के बाद ही ऐश्वर्या के साथ रहने से इंकार कर दिया था. इसके बाद यह पूरा मामला पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय पहुंचा. इसी मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह आदेश जारी किया था. इससे पहले कई मौकों पर ऐश्वर्या सास राबड़ी देवी और ननद मीसा भारती पर उनके साथ बदसलूकी का आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने अपने पति तेजप्रताप यादव समेत राबड़ी और मीसा पर मारपीट, घरेलू हिंसा और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया था.

ये भी पढ़ें-RJD विधायक शक्ति यादव ने सचिवालय थाने में ऐश्वर्या राय के खिलाफ कराया केस दर्ज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details