बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में 6500 नलकूप बंद, हाईकोर्ट में PIL पर हुई सुनवाई, HC ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब - HC में गुड्डा बाबा के PIL पर हुई सुनवाई

बिहार में बंद पड़े नलकूपों (Tubewells Closed In Bihar) के कारण किसानों की परेशानी का मामला सामाजिक कार्यकर्ता गुड्डू बाबा ऊर्फ विकास चन्द्र की याचिका पर सुनवाई के दौरान पटना हाईकोर्ट में मुख्य सचिव से हलफनामा दायर करने को कहा गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Patna High Court
Patna High Court

By

Published : Jul 11, 2022, 4:06 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 5:33 PM IST

पटनाःराज्य में किसानों और कृषि कार्य में सहायता के लिए लगाए गए राजकीय नलकूपों के बेकार पड़े होने के मामलें पर पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई (Hearing In Patna High Court On Tubewells Closed In Bihar) की. जस्टिस अश्वनी कुमार सिंह की खंडपीठ ने गुड्डू बाबा ऊर्फ विकास चन्द्र (Guddu Baba Alias Vikas Chandra) की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के चीफ सेक्रेटरी को विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद की जायेगी.

पढ़ें-पटना HC के सरकार से पूछा- कब तक बिहार में ट्राइबल रिसर्च इंस्टिट्यूट की स्थापना होगी

एक तिहाई नलकूप ही चालू हालत मेंः याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राज्य में सिंचाई कार्य के लिए दस हजार से अधिक राजकीय नलकूपों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में लगाया गया. इनमें से लगभग एक तिहाई नलकूप ही चालू हालत में बचे हैं. बाकी 6636 नलकूप बेकार पड़े हैं. इस कारण राज्य में कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है.


लघु सिंचाई विभाग कर रहा है नलकूपों का देखभालःकोर्ट को बताया गया कि पिछले कुछ वर्षों में मरम्मत और नलकूपों को चालू करने के लिए बड़े पैमाने पर धन आवंटित किया गया है. लेकिन आज भी 161 नलकूप ही चालू हालत में हैं, जबकि 6500 नलकूप अभी चालू हालत में नहीं हैं. राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया कि राजकीय नलकूपों के रख रखाव और मरम्मत का जिम्मा ग्राम पंचायत को देने का प्रस्ताव दिया गया था. अब तक इन्हें राज्य लघु सिंचाई विभाग की ओर से रखरखाव और देखभाल किया जाता रहा है.

पढ़ेंः-जलजमाव पर हाईकोर्ट ने पटना नगर निगम आयुक्त से तलब किया कार्रवाई का ब्योरा

Last Updated : Jul 11, 2022, 5:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details