पटना :पटना के नेपाली नगर और राजीव नगर में 'बुलडोजर' चलेगा या नहीं इसपर आज पटना हाई कोर्ट (Patna High Court) में सुनवाई होगी. दरअसल सोमवार को अदालत ने दो दिन के लिए विध्वंस पर रोक लगाने का निर्देश देते हुए पटना के जिला मजिस्ट्रेट चंद्रशेखर सिंह को भी पेश होने का निर्देश दिया था. अब आज इस सुनवाई में क्या निकलकर सामने आता है यह देखना होगा. वहां के लोगों के लिए राहत मिलती है या फिर बुलडोजर चलेगा.
ये भी पढ़ें - पटना के राजीव नगर में बुलडोजर की कार्रवाई से बेघर हुए लोग, कहा- 'इस उम्र में अब हम कहां जाएंगे?'
70 लोगों को भेजा गया है नोटिस :पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया (Rajiv Nagar Encroachment) है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.
कार्रवाई के दौरान जमकर हुआ था बवाल :राजीव नगर में रविवार को 22 बुलडोजर के साथ से 40 मजिस्ट्रेट और 50 पुलिस अफसरों के साथ हजारों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था जिसमें 3 पुलिसकर्मी और तीन स्थानीय लोग घायल हुए थे. जिसके बाद पुलिस प्रशासन द्वारा 26 लोगों को गिरफ्तार किया गया और 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. प्रशासन ने 90 अवैध ढांचों को गिरा दिया है. सोमवार को भी कार्रवाई जारी थी. लेकिन पटना हाईकोर्ट ने इसपर दो दिनों के लिए रोक लगा दी.