बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना हाईकोर्ट में कई पूर्व और वर्तमान MP-MLA के खिलाफ लंबित मुकदमों पर सुनवाई टली

पटना हाईकोर्ट में पूर्व सांसद और विधायक के खिलाफ लंबित मुकदमों पर सुनवाई स्थगित कर दी गई है. पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों (78 criminal cases against former MP and MLA) में 12 मामलों पर आरोप पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है.

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Oct 10, 2022, 1:21 PM IST

पटना:बिहार के पूर्व एवं वर्तमान सांसदों और विधायकों के विरुद्ध लंबित आपराधिक मुकदमों से संबंधित मामलों परपटना हाईकोर्टमें सुनवाई 12 अक्टूबर,2022 तक के लिए टल (Hearing adjourned against former MP and MLA in Patna High Court) गयी है. चीफ जस्टिस संजय करोल की खंडपीठ द्वारा इस मामलें पर सुनवाई की जा रही है. इस मामले पर अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी.करीब छह सौ मामले (600 cases are pending in Patna High Court) लंब‍ित हैं.

ये भी पढ़ें:Patna High Court: राष्ट्रीय लोक अदालत में 200 मामलों का हुआ निपटारा, 7 बेंचों का किया गया था गठन

4 मामलों में किया जा चुका अंतिम प्रपत्र दायर:पूर्व की सुनवाई में महाधिवक्ता ललित किशोर ने कोर्ट को बताया था कि वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध 78 आपराधिक मामलों में 12 मामलों पर आरोप पत्र और 4 मामलों पर अंतिम प्रपत्र दायर किया जा चुका है. उन्होंने कोर्ट को बताया था कि 280 मामलों में कुल 481 गवाहों का परिक्षण किया जा चुका है.

लंब‍ित हैं करीब छह सौ मामले:पिछली सुनवाई में राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता ललित किशोर ने बताया था कि वर्तमान और पूर्व एमपी और एमएलए के विरुद्ध कुल 598 आपराधिक (criminal cases against former MP and MLA) मुकदमें लंबित है, जिसमें अधिकतर केस में अनुसंधान पूरा हो गया है. लगभग 78 आपराधिक मुकदमों में अनुसंधान लंबित है.

ये भी पढ़ें: पटना हाईकोर्ट में मुजफ्फरपुर बलात्कार मामले में सुनवाई, एसएसपी से जवाब तलब

ABOUT THE AUTHOR

...view details