बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: दूसरी बार NMCH का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत

राजधानी पटना में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सचिव एक बार फिर कोविड अस्पताल एनएमसीएच का जायजा लेने पहुंचे जहां स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना वार्ड में पीपीई किट पहनकर मरीजों से मिल कर स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया.

NMCH
NMCH

By

Published : Aug 11, 2020, 9:49 PM IST

पटना:बिहार में कोरोना का संक्रमण दिन प्रतिदिन फैलता जा रहा है. इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत कोविड-19 को मात देने के लिए कोविड अस्पतालों एनएमसीएच में निरीक्षण करने पहुंचे. पीपीई किट पहनकर कोरोना वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलकर स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली और मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए कहा हम कि कोरोना से लड़ने को तैयार है.

स्वास्थ्य सचिव एक बार फिर NMCH का निरीक्षण करने पहुँचे

राजधानी में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच स्वास्थ्य सचिव एक बार फिर कोविड अस्पताल एनएमसीएच का जायजा लेने पहुंचे जहां स्वास्थ्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कोरोना वार्ड में पीपीई किट पहनकर मरीजों से मिल कर स्वास्थ्य व्यवस्था का निरीक्षण किया.

निरीक्षण करने पहुँचे स्वास्थ्य सचिव
बता दे कि स्वास्थ्य सचिव दूसरी बार NMCH का निरीक्षण करने पहुँचे जहां उन्होनें बताया कि कोविड अस्पताल में मरीज व उनके परिजनों को कोई परेशानी न हो जिसके लिए मुकम्मल तैयारी की जा रही है वही वार्ड बॉय की कमी व डॉक्टरों की जो स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जो शिकायत है उनको भी जल्द ही दूर कर दिया जाएगा. बैठक हॉल से वापस आते ही मीडिया से दूरी बनाये.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण दिनो-दिन फैलने के कारण मरीजो की संख्या लगातार बढ़ रही है. कई मुद्दों के साथ आज फिर प्रधान सचिव पहुचकर अस्पताल का जायजा लिया, और डॉक्टर से आग्रह करते हुए कहा कि मरीजों का ईलाज करें. व्यवस्था पहुंचाना मेरा काम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details