पटना:राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़े हालातों का जायजा लेने केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची. केंद्रीय टीम के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि केंद्रीय टीम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार के कदम की सराहना की.
लगातार काम कर रही सरकार- मंगल पांडे
मंगल पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने केंद्र सरकार को संसाधनों के लिए मांग पत्र भेज दिया है. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर के साथ-साथ जरूरी दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराए थे. उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
हर संभव मदद कर रहा है केंद्र- मंगल पांडे
केंद्रीय टीम के दौरे के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टीम ने पटना और गया के अस्पतालों में जाकर समीक्षा की. टीम ने बिहार सरकार के सभी कामों की भी निगरानी की है. उन्होंने कहा कि बिहार लगातार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए काम कर रहा है और केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है.