बिहार

bihar

ETV Bharat / city

स्वास्थ्य विभाग के साथ केंद्रीय टीम की बैठक खत्म, मंत्री बोले- बिहार सरकार के काम की हुई सराहना - मुख्य सचिव दीपक कुमार

केंद्रीय टीम के दौरे के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टीम ने पटना और गया के अस्पतालों में जाकर समीक्षा की. टीम ने बिहार सरकार के सभी कामों की भी निगरानी की है. उन्होंने कहा कि बिहार लगातार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए काम कर रहा है और केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है.

central team visit to bihar
central team visit to bihar

By

Published : Jul 20, 2020, 7:32 PM IST

पटना:राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से बिगड़े हालातों का जायजा लेने केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंची. केंद्रीय टीम के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बैठक की. बैठक के बाद मंत्री ने बताया कि केंद्रीय टीम ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए बिहार सरकार के कदम की सराहना की.

लगातार काम कर रही सरकार- मंगल पांडे
मंगल पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने केंद्र सरकार को संसाधनों के लिए मांग पत्र भेज दिया है. इससे पहले भी केंद्र सरकार ने वेंटिलेटर के साथ-साथ जरूरी दवाएं और उपकरण उपलब्ध कराए थे. उन्होंने कहा कि राज्य में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी को पूरा करने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

हर संभव मदद कर रहा है केंद्र- मंगल पांडे
केंद्रीय टीम के दौरे के बारे में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि टीम ने पटना और गया के अस्पतालों में जाकर समीक्षा की. टीम ने बिहार सरकार के सभी कामों की भी निगरानी की है. उन्होंने कहा कि बिहार लगातार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए काम कर रहा है और केंद्र सरकार भी हर संभव मदद कर रही है.

कई इलाको का किया दौरा

दिल्ली वापस लौटेगी टीम
सेंट्रल टीम ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में डीएम, सिविल सर्जन, एसएसपी सहित कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे. टीम सोमवार शाम दिल्ली वापस लौट जाएगी.

कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा

स्वास्थ्य मुख्यालय में बैठक
केंद्रीय टीम ने रविवार को पटना पहुंचने के बाद करीब दो बजे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य मुख्यालय में बैठक की थी. इस दौरान कोरोना संकमण की ताजा स्थिति और जांच पर सरकार से बात की.

केंद्रीय टीम पहुंची गया

रविवार को पटना में बैठक
बैठक के बाद राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि केंद्रीय टीम को जानकारी दी गई कि बिहार में लगातार कोरोना की जांच बढ़ाई गई है. बिहार में हाल के दिनों में 10 हजार से ज्यादा जांच की व्यवस्था की गई है. अब एक बार फिर सरकार ने अपनी कोरोना जांच की रणनीति में बदलाव का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि सरकार अब ऑन डिमांड कोरोना की जांच करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details