पटना:बिहार में कोरोना के घटते मामलों के बीच गया में एक विदेशी महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive of Foreign Woman) आई है. ताइवान से बोधगया घूमने आई महिला जहां ठहरी थी, वहां कमरे में उसे आइसोलेट किया गया है. इस बीच स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि गया में ताइवान की महिला कोरोना पॉजिटिव (Taiwanese Woman Corona Positive in Gaya) पाई गई है लेकिन चिंता करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि उस मामले पर स्वास्थ्य विभाग की नजर है.
ये भी पढ़ें: मुंगेर और मोतिहारी में खुलेंगे नये मेडिकल कॉलेज, स्वास्थ्य मंत्री ने विधान परिषद में की घोषणा
स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट: स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने आज बिहार विधान परिषद में कोरोना पर हुई चर्चा के दौरान बताया कि लगातार बिहार सरकार अन्य देशों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच करवा रही है. उन्होंने कहा कि जांच के क्रम में सोमवार को ताइवान से आई एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. जिसका इलाज गया मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. महिला को आज ही स्वदेश लौटना था लेकिन कोरोना गाइड लाइन के कारण उसको गया में ही रखकर इलाज किया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि विदेशी महिला के संपर्क में आए 8 लोगों को भी कोरोना जांच कराई गई है लेकिन सभी नेगेटिव पाए गए हैं.
सतर्कता और सावधानी बरतें लोग: मंगल पांडे ने कहा अभी भी भीड़भाड़ वाली जगह पर बाहर से आ रहे यात्रियो की कोरोना जांच स्वास्थ्य विभाग कर रहा है. ऐसे में जो भी लोग पॉजिटिव पाए जाते हैं, उसका इलाज भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि अभी बिहार में कोरोना मरीजो की संख्या काफी कम है. इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्कता बरत रहा है ताकि आगे कोई परेशानी न हो. मंत्री ने कहा कि लोगों को भी सतर्क और जागरूक रहने को जरूरत है. उन्होंने एक बार फिर लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील की.