नयी दिल्ली:बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey ) ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह तैयार है. पहले 6 हजार मामले बिहार में आ रहे थे. अब चार-पांच दिन से 3 हजार के करीब मामले आ रहे हैं. संक्रमण के मामलों में कमी आई है लेकिन अगले 15 दिन काफी अहम हैं.
ये भी पढ़ें: UP Election 2022: UP में योगी ने नीतीश को नहीं दिया भाव.. लखनऊ में JDU की अहम बैठक
उन्होंने कहा कि अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की व्यवस्था की गई है, दवाइयों के पूरे इंतजाम हैं. वेंटीलेटर ऑपरेटर्स को ट्रेनिंग दी गई है. टेक्निकल असिस्टेंट को ट्रेनिंग दी गई है. कोरोना का पीक भी आता है तो उससे भी हम लोग मजबूती से लड़ेंगे. केंद्र सरकार से ईसीआरपी पैकेज 2 के तहत बिहार को 1150 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली. इससे स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने में सहायता मिली. कोरोना के मौजूदा लहर में लोगों को अस्पतालों में भर्ती होने की जरूरत नहीं पड़ रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 33 हजार के आसपास एक्टिव मामले हैं और करीब 350 लोग ही अस्पताल में भर्ती हैं. बिहार में पटना में आईजीआईएमएस में जीनोम सीक्वेंसिंग लैब भी चल रहा है. देश के बहुत कम राज्यों में यह सुविधा है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर लोग घर में ही तीन-चार दिन में ठीक हो जा रहे हैं. घर-घर तक हम लोग डाक विभाग के जरिए दवाइयां भी पहुंचा रहे हैं. टीकाकरण के मामले में बिहार देश में टॉप 5 राज्यों में है. बेहतर टीकाकरण अभियान के कारण बिहार में कोरोना की तीसरी लहर में लोग कम संक्रमित हो रहे हैं.