पटना: बिहार सरकार केस्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Health Minister Mangal Pandey) का दावा है कि प्रदेश के 40 अस्पतालों में दीदी रसोई (Didi Rasoi in Bihar) के माध्यम से मरीजों और उनके परिजनों को स्वादिष्ट और पौष्टिक भोजन दिया जा रहा है. पहले चरण में पूरे राज्य में 74 दीदी रसोई खोले जाने का निर्णय लिया गया था. जिसमें अभी तक प्रदेश भर में कुल 40 अस्पतालों में दीदी रसोई चल रही है. अगस्त में मरीजों और उनके परिजनों को गुणवत्तापूर्ण और उचित दर पर भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इसकी शुरुआत की गई थी.
ये भी पढ़ें- पूर्णिया में खुलेगा ब्लड बैंक, 4 जिलों के ब्लड बैंक के लाइसेंस का होगा नवीनीकरण: मंगल पांडेय
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि अस्पतालों में दीदी की रसोई शुरू होने से मरीजों के परिजनों को भी काफी राहत मिल रही है. नाश्ता और भोजन के लिए अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजनों को दूर नहीं जाना पड़ रहा है. उन्हें अब अस्पताल में ही विभिन्न वैरायटी का भोजन सस्ते दर पर उपलब्ध हो जा रहा है. जिससे उन्हें संतुष्टि भी मिलती है और उनके पैसे की भी बचत होती है.