पटना: बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने मुजफ्फरपुर की घटना (Muzaffarpur incident) पर दुख जताया है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हम जानकारी इकट्ठा कर रहे हैं. पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराएंगे और जो कोई इस मामले में दोषी होगा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें-CM नीतीश कुमार की अध्यक्षता में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक
दरअसल,मुजफ्फरपुर में आंख के ऑपरेशन के बाद लापरवाही के चलते दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है और कई लोगों की आंखें भी निकालनी पड़ी. मिल रही जानकारी के मुताबिक 25 लोगों की आंख की रोशनी चली गई और 7 लोगों की आंखें निकाली जा चुकी है. पूरे घटना को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री ने गंभीरता से लिया है और जांच की बात कही है.
'आज हमारे संज्ञान में ये घटना आई है. यदि किसी संस्था के द्वारा या किसी व्यक्ति के द्वारा ये गलती की गई है तो ये जांच का विषय है. इसकी जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'-मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक, तारकिशोर प्रसाद की मौजूदगी में शीतकालीन सत्र को लेकर मंथन