बिहार

bihar

ETV Bharat / city

छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, भीड़-भाड़ वाले घाट पर वैक्सीनेशन की होगी व्यवस्था - मंगल पांडे

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja) को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह तैयार है. हमने भीड़भाड़ वाले सभी घाटों पर वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और जांच की व्यवस्था की है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग

By

Published : Nov 8, 2021, 9:46 PM IST

पटना:बिहार में लोक आस्था के महापर्व छठ(Chhath) की धूम है. त्योहार को लेकर हर तरफ चहल पहल है. छठ घाटों पर उमड़ने वाली भीड़ को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारी कर ली है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja: नहाय खाय पर जेडीयू MLC रणवीर नंदन के घर पहुंचे रविशंकर प्रसाद, कहा- हमें अनुशासन सिखाता है महापर्व

कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने आम लोगों के लिए गाइडलाइन जारी किया है. विभाग की ओर से त्योहार मनाने वाले लोगों से अनुरोध किया गया है कि जो भी लोग छठ त्योहार मनाने के लिए बाहर से आएं, उनकी कोरोना जांच जरूर करवा लें. साथ ही पर्व के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें.

देखें रिपोर्ट

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ त्योहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह तैयार है. हमने भीड़भाड़ वाले सभी घाटों पर वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) और जांच की व्यवस्था की है. साथ ही आम लोगों से विभाग द्वारा अनुरोध किया गया है कि छठ घाटों पर आधे आदमी शाम को अर्घ्य देने जाएं और बाकी बचे आदमी सुबह में जाएं. इससे भीड़-भाड़ को टाला जा सकता है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि छठ घाटों पर श्रद्धालु कोरोना प्रोटोकॉल का ख्याल रखें.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja 2021: नहाय खाय के साथ छठ महापर्व शुरू, यहां जानें खरना करने का सही समय

आपको बताएं कि सोमवार को नहाय-खाय के साथ 4 दिवसीय छठ की शुरुआत हो चुकी है. पूजा के दूसरे दिन यानी मंगलवार को खरना (kharna) होगा. खरना को लोहंडा भी कहा जाता है. इस दिन महिलाएं पूरा दिन व्रत रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे पर खीर का प्रसाद बनाती हैं. 10 नंवबर बुधवार को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया जाएगा. वहीं 11 नवंबर गुरुवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है और इसके साथ ही छठ पूजा का समापन हो जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details