बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज पर विशेष नजर' - पटना न्यूज

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने कहा कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron New Variant of Corona) के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग हर तरह से अलर्ट है. जो लोग भी विदेशों से लौट रहे हैं, उन पर विशेष नजर है.

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

By

Published : Dec 6, 2021, 8:03 PM IST

पटना:कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन (Omicron New Variant of Corona) चिंता बढ़ा रहा है. ओमीक्रोन के खतरे को देखते हुए विदेशों से हाल में बिहार लौटने वाले लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में दुबई के 2 यात्रियों की रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए दोबारा लैब भेजा गया. जहां महिला यात्री की रिपोर्ट फिर से पॉजीटिव पाई गई है. हालांकि पुरुष यात्री की रिपोर्ट का अभी इंतजार है.

ये भी पढ़ें: 'बिहार में ओमीक्रोन का केस नहीं, बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए सरकार तैयार'

पटना की सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री (Foreign Travel History) वाले जो लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उनका सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस लैब भेजा जा रहा है. दुबई से आए 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष हैं.

देखें रिपोर्ट

सिविल सर्जन ने कहा कि गृह मंत्रालय से जो उनके पास सूची उपलब्ध हुई, उसके आधार पर 3 दिसंबर को जांच टीम ने दुबई से आए कुल 9 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया. जिसमें 2 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद क्रॉस चेकिंग के लिए रिपोर्ट एक बार फिर से कलेक्ट किया गया. जिसमें महिला की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है और पुरुष की रिपोर्ट आना बाकी है. उन्होंने कहा कि दोनों को 15 दिन के लिए आइसोलेशन में रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार नजर बनाए हुए हैं. आईजीआईएमएस में इन दोनों का सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग हो रहा है और कुछ समय के अंतराल के बाद फिर से इनका आरटीपीसीआर कराया जाएगा.

ये भी पढ़ें: ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में बाहर से आए यात्रियों को लेकर सतर्क रहने के दिए हैं निर्देश'

पटना में विदेशों से पिछले 10 दिनों में 680 लोग आए हैं, जिनमें से 200 लोगों की भी जांच नहीं हो पाई है. ऐसे में इस मसले पर सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि केंद्र के लिस्ट के अनुसार जांच टीम कार्य कर रही है. लोगों को फोन नंबर के आधार पर कांटेक्ट किया जा रहा है, जिसमें कुछ लोगों का नंबर फॉरेन का है, जो लग नहीं रहा है और कुछ लोग ऐसे मिल रहे हैं जो पटना में नहीं रहते. इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी मिल रहे हैं, जिन लोगों का कहना है कि वह 2 दिन बाद पटना पहुंचेंगे, शादी के फंक्शन अटेंड करने के लिए शहर से बाहर हैं. ऐसे में जांच टीम को परेशानी हो रही है. बावजूद इसके सभी की जांच सुनिश्चित कराने का काम किया जा रहा है.

वहीं सोमवार देर शाम जब पुरुष यात्री की रिपोर्ट के बारे में स्वास्थ्य विभाग से जानकारी प्राप्त की गई तो जानकारी मिली की दोबारा जांच के लिए पुरुष यात्री का जो सैंपल कलेक्ट किया गया था, वह सैंपल जांच योग्य नहीं पाया गया. सैंपल सही नहीं कलेक्ट किए जाने की वजह से सैंपल की जांच नहीं हो पाई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details