पटना: दिल्ली के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के सहयोग से गुड डीड क्लीनिक द्वारा फ्री हेल्थ कैंप में दानापुर डिवीजन के आरपीएफ के जवानों और उनके परिजनों का हेल्थ चेकअप (Health checkup for Danapur division RPF) किया गया. बोरिंग रोड स्थित गुड डीड क्लीनिक में आयोजित इस कैंप में ना केवल चेकअप बल्कि दिल्ली के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मुफ्त परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई. आरपीएफ कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर सहित लगभग 100 से ज्यादा आरपीएफ के जवानों ने फ्री हेल्थ कैंप में चेकअप करवाया और परामर्श लिया.
बढ़ रही हैं पेट से जुड़ी बीमारियां: डॉ. निवेदिता पांडेय ने बताया कि खास करके इन दिनों लोगों में पेट से जुड़ी बीमारियां सबसे ज्यादा हो रही हैं. लोग अपने कामों के कारण समय से खानपान नहीं कर पाते हैं. बाहरी सामान खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इस कारण से उनको पेट की बीमारी सबसे ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल जमाने के साथ-साथ लोगों का कार्य भी ज्यादातर लैपटॉप और मोबाइल से जुड़ गया है. ऐसे में जो लोग मोबाइल कंप्यूटर पर ज्यादा काम कर रहे हैं, उनमें सिर दर्द की समस्याएं ज्यादातर आती हैं. कई लोगों को नींद की भी शिकायत हो रही है.
ये भी पढ़ें:पिंकथॉन संस्था कर रही महिलाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक, 10 देशों में वुमन एंपावरमेंट के लिए करती है काम