बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दानापुर डिवीजन के आरपीएफ जवानों ने कराया हेल्थ चेकअप - ईटीवी न्यूज

दानापुर डिवीजन के आरपीएफ जवानों (Danapur division RPF jawans) और उनके परिजनों के लिए फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन बोरिंग रोड स्थित गुड डीड क्लीनिक में आयोजित किया गया. इस कैंप में हेल्थ चेकअप के साथ ही स्पेशलिस्ट डॉक्टरों से मुफ्त परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई. पढ़ें पूरी खबर.

RPF
RPF

By

Published : Mar 27, 2022, 5:48 PM IST

पटना: दिल्ली के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के सहयोग से गुड डीड क्लीनिक द्वारा फ्री हेल्थ कैंप में दानापुर डिवीजन के आरपीएफ के जवानों और उनके परिजनों का हेल्थ चेकअप (Health checkup for Danapur division RPF) किया गया. बोरिंग रोड स्थित गुड डीड क्लीनिक में आयोजित इस कैंप में ना केवल चेकअप बल्कि दिल्ली के स्पेशलिस्ट डॉक्टर से मुफ्त परामर्श की सुविधा उपलब्ध कराई गई. आरपीएफ कमांडेंट, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर सहित लगभग 100 से ज्यादा आरपीएफ के जवानों ने फ्री हेल्थ कैंप में चेकअप करवाया और परामर्श लिया.

बढ़ रही हैं पेट से जुड़ी बीमारियां: डॉ. निवेदिता पांडेय ने बताया कि खास करके इन दिनों लोगों में पेट से जुड़ी बीमारियां सबसे ज्यादा हो रही हैं. लोग अपने कामों के कारण समय से खानपान नहीं कर पाते हैं. बाहरी सामान खाना ज्यादा पसंद करते हैं. इस कारण से उनको पेट की बीमारी सबसे ज्यादा हो रही है. उन्होंने कहा कि डिजिटल जमाने के साथ-साथ लोगों का कार्य भी ज्यादातर लैपटॉप और मोबाइल से जुड़ गया है. ऐसे में जो लोग मोबाइल कंप्यूटर पर ज्यादा काम कर रहे हैं, उनमें सिर दर्द की समस्याएं ज्यादातर आती हैं. कई लोगों को नींद की भी शिकायत हो रही है.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:पिंकथॉन संस्था कर रही महिलाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक, 10 देशों में वुमन एंपावरमेंट के लिए करती है काम

समय-समय पर हेल्थ चेकअप जरूरी: वहीं, हेल्थ कैंप में वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर चंद्रिल चुघ ने बताया कि फ्री हेल्थ कैंप रेलवे सुरक्षा बल के जवानों और उनके परिवार के लोगों के लिए लगाया गया है. समय-समय पर हर व्यक्ति को फिजिकल चेकअप कराना चाहिए. उन्होंने कहा कि आरपीएफ के जवान सुबह से लेकर रात तक ड्यूटी में तैनात रहते हैं. जिस कारण से छोटी-मोटी बीमारियों पर ध्यान नहीं दे पाते हैं. ऐसे में छोटी-मोटी बीमारी बड़ा रूप ले लेती है. इस हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया है कि रेलवे सुरक्षा बल के जवानों का फ्री हेल्थ चेकअप हो और उनको परामर्श भी दिया जाए. जिससे वे स्वस्थ व निरोग रह सकें.

ये भी पढ़ें: Health Insurance: हेल्थ बीमा पॉलिसी में 26 फीसदी का उछाल, महिलाओं की हिस्सेदारी एक-तिहाई

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details