पटना:नवजात शिशुओं के मामले में बिहार के स्वास्थ्य विभाग (Bihar health department) ने काफी अहम फैसला लिया है. अब सरकारी अस्पतालों के प्रसव केंद्रों (Government Hospitals Delivery Center in Bihar) पर ही नवजात शिशुओं की व्यापक स्वास्थ्य जांच होगी. प्रसव केंद्रों पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को इसके लिए प्रशिक्षित (Specialist Doctors training in bihar) किया जा रहा है. इससे नवजात शिशुओं को सही समय पर जरूरत की उचित चिकित्सा उपलब्ध होगी.
ये भी पढ़ें: बिहार में मातृ मृत्यु दर में 19 अंकों की आई कमी, संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने का हुआ फायदा: स्वास्थ्य मंत्री
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Bihar Health Minister Mangal Pandey) ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद नवजात शिशुओं की व्यापक जांच अब सरकारी अस्पतालों के प्रसव केंद्र पर ही होगी. बीमारियों को पकड़ने के लिए प्रसव केंद्र पर तैनात विशेषज्ञ चिकित्सकों को समय-समय पर ट्रेनिंग देकर उन्हें एक्सपोर्ट बनाया जा रहा है. ऐसा होने से शिशुओं की बीमारियों का समय पर पता लगाकर त्वरित उपचार किया जा सकेगा. यह पता लगाया जा सकेगा कि कहीं नवजात बच्चों में किसी खतरनाक बीमारी के लक्षण तो नहीं हैं.
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (National Child Health Program) के अंतर्गत कंप्रिहेंसिव न्यूबॉर्न स्क्रीनिंग प्रारंभ करने को लेकर दो चरणों में कार्यशाला आयोजित किया जा रहा है. पहले चरण में दो दिवसीय उन्मुखीकरण सह कार्यशाला मंगलवार, 5 अप्रैल को संपन्न हुआ. अब दूसरे चरण के कार्यशाला का आयोजन 25 और 26 अप्रैल को होगा. इन चिकित्सा कार्यक्रमों में प्रत्येक जिले से दो-दो विशेषज्ञ चिकित्सा पदाधिकारी जिनमें एक शिशु रोग विशेषज्ञ और एक स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं. पहले चरण में 19 जिलों के चिकित्सा पदाधिकारियों ने प्रशिक्षित किया गया. दूसरे चरण में शेष 19 जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी प्रशिक्षित किए जाएंगे.