बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: सरकारी वकील को केस डायरी उपलब्ध नहीं कराने पर HC ने जताई नाराजगी, SP को चार्ज शीट उपलब्ध कराने का निर्देश - etv bihar news

पटना हाईकोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता को केस डायरी उपलब्ध नहीं करने पर कड़ी नाराजगी (HC Directs Government Advocate To Provide Case Diary) जताई है. एक केस की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने एसपी/ एसएसपी को निर्देश दिया कि सरकीर वकील को केस डायरी और चार्ज शीट की कॉपी उपलब्ध कराया जाए, ताकि सही ढंग से केस की सुनवाई हो सके. पढ़ें पूरी खबर...

पटना हाईकोर्ट
पटना हाईकोर्ट

By

Published : Jul 28, 2022, 10:51 PM IST

पटना:पटना हाईकोर्ट ने सरकारी अधिवक्ता को केस डायरी और चार्ज शीट की प्रति उपलब्ध नहीं होने को काफी गम्भीरता से लिया है. जस्टिस जीतेन्द्र कुमार (Justice Jitendra Kumar) ने एक जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान यह पाया कि सरकारी अधिवक्ता के पास केस डायरी उपलब्ध नहीं हैं. इस पर कोर्ट ने कहा कि इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्रवाई करने की जरूरत हैं. जिलों के एसपी/ एसएसपी को निर्देश दिया गया कि, सरकारी अधिवक्ता को केस डायरी और चार्जशीट की कॉपी उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए.

ये भी पढ़ें-

कोर्ट ने चार्ज शीट की प्रति उपलब्ध कराने का दिया निर्देश :कोर्ट के निर्देश के अनुसारचार्ज शीट की प्रति उपलब्ध कराया जाए अन्यथा न्यायिक कार्य सही ढंग से संपन्न नहीं होगा और ऐसी परिस्थितियों में न्याय सही ढंग से नहीं हो पाने की भी संभावना हो सकती है. साथ ही कोर्ट ने कहा कि जमानत याचिका के दायर होने के साथ सरकारी अधिवक्ता एजी ऑफिस से इस सम्बन्ध में जानकारी ले कर सम्बंधित एसपी/एस एसपी को केस डायरी और चार्जशीट उपलब्ध कराने की सूचना देंगे.

केस डायरी और चार्जशीट उपलब्ध कराने का निर्देश : कोर्ट ने कहा कि अक्सर देखा जाता हैं कि जिस सरकारी अधिवक्ता को केस सौंपा जाता हैं, या तो कोर्ट में नहीं होते या दूसरे कोर्ट में केस कर रहे होते हैं. ऐसे में ये आवश्यक है कि सभी ऐसे कोर्ट के लिए अलग-अलग स्टैंडिंग कौसिंल हो, जो कि केस का संक्षिप्त अध्ययन कर कोर्ट के समक्ष मामले पर कोर्ट को सहयोग दे सकें. कोर्ट ने इस मामलें में कार्रवाई हेतु राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को आदेश की प्रति प्रेषित करने का निर्देश दिया. इस मामले पर अगली सुनवाई 3 अगस्त 2022 को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details