पटना: राजधानी के लंगरटोली स्थित महाकाली मंदिर में दुर्गा नवमी को लेकर सामूहिक हवन का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ हवन में आहुति देने के लिए उमड़ पड़ी. इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने हवन कर माता का आशीर्वाद लिया.
महाकाली मंदिर में आयोजित सामूहिक हवन बता दें कि नवरात्रि के अवसर पर महाकाली मंदिर में हर साल सामूहिक हवन किया जाता है. हवन में आहुति देने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है. मंदिर में दर्शन करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां होने वाले हवन में आहुति डालने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.
हवन में आहुति देती महिलाएं नवमी के दिन होती है सिद्धिदात्री की पूजा
नवरात्रि के अंतिम दिन यानी नवमी के दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा का विधान है. देवी सिद्धिदात्री यानि मां काली की उपासना से अणिमा, महिमा, गरिमा, लघिमा, प्राप्ति, प्राकाम्य और वशित्व जैसी सभी आठों प्रकार की सिद्धियां साधक को प्राप्त होती हैं.
पटना के महाकाली मंदिर में हुआ हवन का आयोजन भगवान शिव ने प्राप्त की थी परम सिद्धि
महानवमी के दिन मां दुर्गा के नौवें स्वरूप की पूजा की जाती है. माता के स्वरूप को सभी सिद्धियों को पूर्ण करने वाला माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि खुद भगवान शिव ने इसी रूप की उपासना कर परम सिद्धि प्राप्त की थी. नवरात्रि के अंतिम दिन हवन किया जाता है. कहा जाता है कि हवन करने से 9 दिन उपवास रखकर मां की आराधना करने वाले साधको को आठो शक्तियां प्राप्त होती हैं.