पटना: राजधानी के मोकामा इलाके में हाथीदह पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने राजेंद्र पुल पर चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया है. जबकि गिरोह के दो सदस्य गंगा नदीं में कूदकर भागने में सफल हो गए. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन हथियार और 8 कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस फरार अपराधियों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे अपराधी
बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने बताया कि राजेंद्र पुल के पास चार हथियारबंद अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें शंकर कुमार, राजा कुमार, बिहारी कुमार और टुनो महतो शामिल हैं. सभी अपराधी सिमरिया घाट के रहने वाले हैं. एएसपी ने बताया कि पुलिस को राजेंद्र पुल के पास हथियारबंद अपराधियों के होने की सूचना मिली थी. इसपर हाथीदह थानाध्यक्ष को कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे.
हाथीदह पुलिस ने चार हथियारबंद अपराधियों को किया गिरफ्तार घेराबंदी कर पकड़ा
हाथीदह पुलिस ने राजेंद्र पुल के पास पहुंचकर घेराबंदी शुरू की. पुलिस को देख अपराधी भागने की कोशिश करने लगे. पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर दबोच लिया. जबकि गिरोह के दो सदस्य नदी में कूदकर भागने में सफल हो गए. एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी राजेंद्र पुल और हाथीदह में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते उनके मंसूबों पर पानी फिर गया है.
स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में पुलिस
पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टे और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी रेल डकैती और लूट के मामलों में पहले भी जेल जा चुके हैं. पुलिस अब इनपर स्पीडी ट्रायल कराने की तैयारी में है. फिलहाल पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है.