पटनाः जम्मू कश्मीर में बिहारी मूल के नागरिकों की सिलसिलेवार तरीके से हत्या (Murder Of Biharis In Kashmir) को लेकर लोगों में आक्रोश है. बिहार के साथ-साथ देशभर में इन घटनाओं की निंदा की जा रही है. बीजेपी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur Bachaul) ने इस घटना की निंदा करते हुए आतंकियों को कड़ी चेतावनी दी है.
इसे भी पढे़ं- BJP MLA की मांग- कश्मीर में जो बाहर के लोग रहते हैं सभी को दी जाए AK-47
"यह घटना काफी निंदनीय है. केवल कश्मीर में ही नहीं बांग्लादेश में भी देखा होगा... और अभी कश्मीर में. यह मानसिकता है. और इस मानसिकता को जब तक कुचला नहीं जाएगा, इसे नेस्तानाबूत नहीं किया जाएगा तब तक चैन से नहीं बैठ सकते हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री इसे देख रहे हैं. आतंकी अब तो घटना को अंजाम दे दिए हैं, लेकिन वो जहां कहीं भी होंगे एक से दो दिन में उसे किए गए अंजाम को भुगतना पड़ेगा."- हरिभूषण ठाकुर बचौल, बीजेपी विधायक
वहीं, आतंवादियों के नापाक मंसूबे को लेकर कहा कि इसे सभी सियासी दलों के लोगों को साथ आकर और वोट बैंक की लालच को त्यागकर आपस में विचार कर इसे नेस्तानाबूद करना चाहिए. इसके जड़ में जाकर ऐसी मानसिकता वाले लोगों के ऑपरेशन करने की जरूरत है. उन्होंने पत्रकारों और समाज के बुद्धिजीवियों से भी आतंक को खत्म करने में आगे आने की अपील की है.
इसे भी पढे़ं- मांझी की PM मोदी को चुनौती- 'कश्मीर में हालात नहीं बदल रहे तो कहिए.. हम 15 दिन में सुधार देंगे'