पटना: पटना में आजादी का अमृत महोत्सव पर 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Former Union Minister Ravi Shankar Prasad ) और स्थानीय विधायक सह पूर्व मंत्री नितिन नवीन की अगुवाई में प्रभात फेरी निकाली गई. रविशंकर प्रसाद ने अपने संसदीय क्षेत्र के चांदमारी रोड मोड़ चिरैयाटांड़ पुल के नीचे कार्यकर्ताओं के साथ प्रभात फेरी निकालकर घर-घर जनसंपर्क किया.
ये भी पढ़ेंःरोहतास में DDU रेल मंडल ने 'हर घर तिरंगा अभियान' को लेकर निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने घर-घर किया जनसंपर्कः बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वंदे मातरम और रघुपति राघव राजा राम गीत गाकर लोगों को 'हर घर तिरंगा' अभियान की जानकारी दी. प्रभात फेरी लोगों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ अभिवादन किया. दअरसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासी से 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच अपने-अपने घरों में राष्ट्रध्वज फहराकर ‘हर घर तिरंगा’ मुहिम को मजबूत करने की अपील की है. हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रभात फेरी से कई स्थानीय लाेग जुड़े. इसी बीच रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर समस्त देशवासी राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत होकर हर घर तिरंगा अभियान में जोश और उत्साह के साथ जुड़ रहे हैं.