बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में HAM के विधायकों की बैठक, 20 लाख नए सदस्य बनाने का लिया गया संकल्प - हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन

पटना में हम पार्टी के विधायकों की बैठक हुई. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आवास पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन (HAM Party National President Santosh Suman) की अध्यक्षता में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायकों की बैठक हुई. जिसमें ये फैसला लिया गया कि अक्टूबर से सदस्यता अभियान चलाकर 20 लाख लोगों को पार्टी से जोड़ा जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

हम पार्टी के विधायकों की बैठक
हम पार्टी के विधायकों की बैठक

By

Published : Sep 6, 2022, 8:47 PM IST

पटना:हिंदुस्तानी आवाम मोर्चासेकुलर पार्टी के विस्तार के लिए लगातार काम कर रहा है, तमाम विषय को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन की अध्यक्षता में आज पटना में हम विधायकों की बैठक (HAM Party MLAs Meeting In Patna) हुई. जिसमें यह निर्णय लिया गया कि पार्टी 10 अक्टूबर से अपनी सदस्यता अभियान चलाएगी. इसके साथ ही हम पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जिलों का दौरा करेंगे और कमेटी का गठन किया जाएगा. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा इस साल के अंत तक 20 लाख तकरीबन नए सदस्य पार्टी से जोड़ेगी. जिसको लेकर तैयारी चल रही है. साथ ही पार्टी विधानसभा, लोकसभा सम्मेलन की शुरुआत करने जा रही हैं और 15 नवंबर से लेकर 31 दिसंबर के बीच पूरे बिहार में पार्टी अपना सम्मेलन करेगी.

ये भी पढ़ें-मिट गयी दूरी..! मांझी के इफ्तार में कुछ इस अंदाज में नजर आए तेज प्रताप

'समाज के सभी वर्गों के लोग हमारे पार्टी में हैं. हमारे रास्ट्रीय संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने हमेशा समाज के दबे- कुचले लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया है. जब वो मुख्यमंत्री थे तो दलित समाज के लिए कई कल्याणकारी योजना भी चलाये. जिससे बड़ी संख्या में उनको फायदा हुआ. अभी भी हमलोग वर्तमान सरकार में हैं औऱ मंत्री के रूप में हमारे नेता अनुसूचित जाति के लोगों का कल्याण कर रहे हैं. पार्टी का विस्तार करना है और इसको लेकर जो रणनीति पार्टी ने बनाया है, उसमें सदयस्ता अभियान मुख्य है. उसपर फोकस कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होगी. जिस पर आज बैठक में मुहर लगी है.'- दानिश रिजवान, राष्ट्रीय महासचिव, HAM

HAM का सदस्यता अभियान :हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा जो लगातार जनता के हित में काम कर रही है. तमाम विषयों को लेकर आगे की रणनीाति पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के विधायकों की बैठक हुई. मीटिंग में ये बैठक लिया गया कि 10 अक्टूबर से पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी. साथ ही हम जिलों का दौरा करेंगे. उसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया है. और उसके लिए हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एक संकल्प लिया है, कि इस साल के अंतिम में 20 लाख लोगों का पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. इसको लेकर तैयारी चल रही है. साथ ही पार्टी लोकसभा और विधानसभा के क्षेत्रों की तैयारी करेगी. साथ ही 15 नवंबर से 31 दिसबंर के बीच पूरे बिहार में पार्टी अपना सम्मेलन करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details