बिहार

bihar

ETV Bharat / city

कुशवाहा वोट के लिए नीतीश ने मंजू वर्मा के सामने टेके घुटने-संतोष मांझी - जीतन राम मांझी

संतोष मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार मंजू वर्मा के आगे घुटने टेक रहे हैं. क्योंकि वह कुशवाहा जाति से आती है.

संतोष मांझी 'हम' नेता

By

Published : Mar 17, 2019, 3:07 PM IST

पटनाः आर्म्स एक्ट में आरोपी मंजू वर्मा शुक्रवार को जमानत पर जेल से छूट गई. जेल से बाहर आते ही वह सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पहुंची. इसके बाद तमाम विपक्षी दल प्रतिक्रिया दे रहे हैं. जिसमें जीतन राम मांझी की पार्टी हम के नेता संतोष मांझी ने भी नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव संतोष कुमार मांझीने मंजू वर्मा और नीतीश कुमार की मुलाकात पर कहा है कि, नीतीश कुमार मंजू वर्मा के आगे घुटने टेक रहे हैं. क्योंकि वह कुशवाहा जाति से आती है और लोकसभा चुनाव में कुशवाहा वोट के लिए नीतीश कुमार मंजू वर्मा के सामने आत्मसमर्पण कर चुके हैं.

हम नेता ने नीतीश कुमार पर कसा तंज

संतोष कुमार सुमन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा नीतीश कुमार एक तरफ सुशासन की बात करते हैं. वहीं, दूसरी तरफ मंजू वर्मा से मुलाकात कर रहे हैं, जो खुद आर्म्स एक्ट में आरोपी हैं और उनके पति का नाम शेल्टर होम मामले में सामने आ रहा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार वोट बैंक के लिए अपनी नैतिकता भूल गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details