बिहार

bihar

ETV Bharat / city

चुनाव में वोटकटवा की भूमिका में रहेंगे चिराग, नहीं है बिहार की राजनीति का ज्ञान : HAM - चिराग पासवान

हम प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के नेता है. पीएम मोदी ने भी कई बार ये बात दोहराई है. चिराग पासवान अपने उद्देश्य में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे.

bihar assembly election
bihar assembly election

By

Published : Oct 18, 2020, 7:25 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही बयानबाजियां भी जोर पकड़ रही हैं. बिहार एनडीए के नेता लगातार चिराग पासवान पर तंज कस रहे हैं. इसी कड़ी में हम प्रवक्ता विजय यादव ने लोजपा को 'वोटकटवा' की संज्ञा दी.

'वोटकटवा की भूमिका'
विजय यादव ने कहा कि चिराग पासवान कितना भी प्रधानमंत्री का गुणगान और मुख्यमंत्री की बुराई करें, चुनाव में इसबार वो वोटकटवा की ही भूमिका में रहेंगे. जनता जान गई है कि किस तरह एनडीए में रहकर वो मुख्यमंत्री पर अनर्गल बायनबाजी करते रहे थे. आज जनता जानती है कि चिराग एनडीए का अंग नही है, वो जनता को भ्रम में नहीं डाल सकते.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'चिराग को बिहार की राजनीति का ज्ञान नहीं'
हम प्रवक्ता ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार एनडीए गठबंधन के नेता है. पीएम मोदी ने भी कई बार ये बात दोहराई है. चिराग पासवान अपने उद्देश्य में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे. वो खुद को मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं, लेकिन उन्हें बिहार की राजनीति का पता नहीं है. बिहार की जनता के हालातों को नहीं जानते, राज्य में किस तरह काम हुआ है इन सबका कुछ ज्ञान चिराग को नहीं है.

'लोजपा को रिजेक्ट करेगी जनता'
विजय यादव ने कहा कि चिराग को राजनीति विरासत में मिली है. उन्होंने कभी गरीबी नहीं देखी. यही कारण है की वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. लेकिन, चिराग जितना सीएम को अनाप-शनाप बोलेंगे, उन्हें उतना ही फायदा होगा. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी और जनता लोजपा को रिजेक्ट करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details