बिहार

bihar

ETV Bharat / city

HAM ने की मांग- सुशांत सिंह राजपूत मामले में राज्य सरकार दे CBI जांच का आदेश - HAM

हम प्रवक्ता विजय यादव ने सुशांत सिंह मामले में कहा कि इसमें कोई ना कोई पेंच जरूर फंसा है. बिहार सरकार जल्द से जल्द इस मामले की सीबीआई जांच करवाने का निर्णय ले. बिहार पुलिस को वहां भेजने से कुछ हासिल नहीं होगा.

Sushant Singh Rajput case
Sushant Singh Rajput case

By

Published : Aug 1, 2020, 7:51 PM IST

पटना: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. बिहार की कई पार्टियां इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है. हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने भी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.

'सीबीआई जांच की अनुशंसा हो'
हम प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार को इस मामले में जल्द से जल्द सीबीआई जांच की अनुशंसा करनी चाहिए. ऐसा नहीं करवा कर राज्य सरकार बड़ी गलती कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार के होनहार सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की या उसकी हत्या हुई, ये जांच का विषय है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'फंसा है कोई ना कोई पेंच'
हम प्रवक्ता ने कहा कि जिस तरह रोजाना इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं, इसमें कोई ना कोई पेंच जरूर फंसा है. उन्होंने कहा कि हम बिहार सरकार से मांग करते हैं कि सरकार जल्द से जल्द इस मामले की सीबीआई जांच करवाने का निर्णय ले. बिहार पुलिस को वहां भेजने से कुछ हासिल नहीं होगा.

मामले की हो सीबीआई जांच
विजय यादव ने कहा कि यह सिर्फ हमारी पार्टी ही नहीं बिहार के युवाओं की भी मांग है. अभिनेता के पिता ने जिस तरह की प्राथमिकी दर्ज की है, उससे ऐसा लगता है कि सुशांत को आत्महत्या करने पर मजबूर किया गया था. इसीलिए पार्टी ये मांग करती है कि इस मामले की सीबीआई जांच हो जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके. और सच्चाई लोगों के सामने आ जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details