बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार एनडीए में घमासान, हम ने कहा- 'बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर की जगह पागलखाने में' - बिहार एनडीए में घमासान

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के एक बयान को लेकर बिहार एनडीए के घटक हम ने उन्हें बर्खास्त (HAM demands sacking of BJP MLA) करने की मांग सीएम से की है. साथ ही कहा है कि बीजेपी विधायक की जगह पागलखाने में होनी चाहिए. सुर्खियों में बने रहने के लिए बीजेपी विधायक इस तरह के बयान देते हैं. पढ़ें पूरी खबर.

jiten ram manjhi
jiten ram manjhi

By

Published : May 17, 2022, 6:24 PM IST

पटना: बिहार एनडीए में रार (Dispute in Bihar NDA) ठनी रह रही है. कभी जातिगत जनगणना, कभी विधान परिषद चुनाव तो कभी राज्यसभा चुनाव को लेकर तल्खी सामने आ रही है. अब बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (BJP MLA Haribhushan Thakur Bachaul) के ज्ञानवापी मस्जिद में शिव लिंग मिलने के चर्चा के बाद आये एक बयान से बवाल हो गया है. हम पार्टी ने बचौल को बर्खास्त करने की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की है. साथ ही कहा है कि हरिभूषण ठाकुर बचौल की जगह अब पालग खाने में होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: NDA के घटक दल की मांग, शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब को RJD भेजे राज्यसभा

बता दें कि बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है कि 30 हजार से ज्यादा मंदिरों को मस्जिद में बदला गया था. उसे मुक्त करने का अभियान चलेगा. उनके इस बयान के बाद एनडीए के गठबंधन के साथी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने पलटवार किया है. उन्हें बर्खास्त करने और पागलखाने भेजने की बात कही है.

दानिश रिजवान, हम के प्रधान महासचिव

'मस्जिद को लेकर जिस तरह का बयान बचौल दे रहे हैं, उससे लगता है कि उनकी जगह अब पागल खाने में होनी चाहिए. मुख्यमंत्री को बीजेपी के ऐसे विधायकों को बर्खास्त कर देना चाहिए.-दानिश रिजवान, हम के प्रधान महासचिव.

बयान बहादुरों के चलते समाज में विद्रोह: दानिश रिजवान ने कहा कि सुर्खियों में बने रहने के लिए बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल इस तरह के बयान देते हैं जिससे सामाजिक सौहार्द्र बिगड़ता है. केंद्र में भी उन्हीं की सरकार है और राज्य में भी वो सरकार में है. फिर क्यों वो किसी को बरगलाने का काम कर रहे हैं, ये पता नहीं चल रहा है. उन्होंने कहा कि न्यायालय जो कर रहा है उस पर इस तरह का बयान उचित नहीं है. ऐसे ही बयान बहादुरों के चलते समाज में विद्रोह होता है. ऐसे बयान देने वाले बीजेपी विधायक पर फौरन कार्रवाई होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें: जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details