बिहार

bihar

ETV Bharat / city

HAM ने की मांग, विशेष राज्य के दर्ज के लिए डेलिगेशन लेकर PM से मिलें CM नीतीश

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग लेकर फिर राजनीतिक दलों की बयानबाजी शुरू हो गयी है. हम पार्टी के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मांग को लेकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार को प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम और राष्ट्रपति से मुलाकात करनी चाहिए. पढ़ें पूरी खबर.

HAM
HAM

By

Published : Sep 28, 2021, 1:02 PM IST

पटना: विशेष राज्य के दर्जे (Special Status to Bihar) की मांग को लेकर बिहार में एक बार फिर से सियासत शुरू हो गयी है. अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के प्रवक्ता दानिश रिजवानकाकहना है कि उनकी पार्टी बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग से पीछे नहीं हटी है. इस मांग पर अभी भी डटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर बोला हमला, कहा- हमारी सरकार बनी तो लेंगे विशेष राज्य का दर्जा

हम प्रवक्ता दानिश रिजवान (HAM Spokesperson Danish Rizwan) ने कहा कि इस मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) को एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मुलाकात करनी चाहिए. कोई दल कुछ करे, लेकिन विशेष राज्य के दर्जे की मांग का मामला सदन से पारित किया गया था. बिहार सरकार इसकी मांग शुरुआती दौर से करती रही है.

देखें वीडियो

दानिश रिजवान ने कहा कि इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मिलने से इसे बल मिलेगा. हम चाहते हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले. इससे यहां के लोगों को काफी राहत मिलेगी. हमारी पार्टी शुरू से ही ये मानती रही है कि बिहार जैसे पिछड़े राज्यों का कल्याण तभी होगा, जब विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा. इसको लेकर हमारा प्रयास जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:मां के निधन के बाद भी पेंशन लेने के विवाद में घिरे मंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री, दी ये सफाई

आपको बता दें कि कल ही बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र यादव ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर चर्चा की थी. उन्होंने कहा था कि विशेष राज्य न सही तो विशेष पैकेज बिहार को मिलना चाहिए. उसके बाद से ही विशेष राज्य के दर्जे को लेकर सियासत शुरू हो गयी है. इधर, हम पार्टी साफ कर दिया है कि वह अभी भी इस मांग पर कायम है.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विशेष राज्य के दर्जे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि अगर हमारा गठबंधन लोकसभा चुनाव में 39 सीटें जीतता है तो बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा ले लेंगे.

ये भी पढ़ें: ... तो मांझी ने 'राम का नाम' लेकर दर्द बयां किया है... उनका गुस्सा दिखाना बाकी है!

ABOUT THE AUTHOR

...view details