बिहार

bihar

ETV Bharat / city

दिवंगत रामविलास पासवान के लिए हम ने की भारत रत्न की मांग, मांझी ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रामविलास पासवान ने अपने जीवन में हमेशा दलितों के कल्याण के लिए सोचा. लगातार समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम किया. पासवान के किए गए काम ही आज निचले तबके को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.

Ram Vilas Paswan
Ram Vilas Paswan

By

Published : Oct 10, 2020, 8:00 PM IST

Updated : Oct 10, 2020, 9:23 PM IST

पटना: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिवंगत समाजवादी नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है.

मांझी ने राष्ट्रपति कोविंद को लिखा पत्र

'हमेशा दलितों के कल्याण के लिए सोचा'
हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि रामविलास पासवान ने अपने जीवन में हमेशा दलितों के कल्याण के लिए सोचा. लगातार समाज में अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के लिए काम किया. पासवान के किए गए काम ही आज निचले तबके को आगे बढ़ाने में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस सम्मान के हकदार हैं पासवान-हम
दानिश रिजवान ने कहा कि अपने राजनीतिक जीवन में रामविलास पासवान ने दलितों, पिछड़ों के लिए बहुत काम किया. उनके योगदान के लिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए क्योंकि वो इस सम्मान के हकदार हैं. दानिश रिजवान ने कहा कि हमारी पार्टी की कोशिश होगी कि इस सिलसिले में एनडीए सरकार से बात करें.

Last Updated : Oct 10, 2020, 9:23 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details